27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंडोम ऐड पर बैन के बाद पाकिस्‍तान में उठी सेक्‍स पर खुली बहस की मांग

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान के इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया ऑथोरिटी के द्वारा कंडोम के ऐड पर समाजिक रूप से अनैतिक और धार्मिक नियमों के खिलाफ बताते हुए बैन लगा दिया गया. इसके बाद अब पाकिस्‍तान में सेक्‍स शिक्षा को लेकर खुली बहस की मांग उठने लगी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पाकिस्‍तान के अखबार ने […]

इस्‍लामाबाद : पाकिस्‍तान के इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया ऑथोरिटी के द्वारा कंडोम के ऐड पर समाजिक रूप से अनैतिक और धार्मिक नियमों के खिलाफ बताते हुए बैन लगा दिया गया. इसके बाद अब पाकिस्‍तान में सेक्‍स शिक्षा को लेकर खुली बहस की मांग उठने लगी है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार पाकिस्‍तान के अखबार ने सेक्‍स शिक्षा की मांग को लेकर बहस छेड़ दिया है. अखबार ने अपने कॉलम में लिखा है पाकिस्‍तान में सेक्‍स पर बात नहीं होती, जो कि गलत है. इस बारे में बात होनी चाहिए. अखबार ने लिखा है, टीवी में हमें डांस, गाने, आपदा की खबरें,नाटकें, सीरीयल आदी देखना अच्‍छा लगता ह, लेकिन कंडोम पर बनाया गया मजाकिया विज्ञापन अच्‍छा नहीं लगता है.

गौरतलब हो कि पाकिस्‍तान में कंडोम केवल फैमिली प्‍लानिंग और महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखकर लिया जाता है. अखबार ने अपने कॉलम में लिखा है अगर कंडोम बनाने वाली कंपनी कानूनी रूप में वैध विवाह को लेकर भी विज्ञापन बनाता है तो भी पाकिस्‍तान में सेक्‍स के विचार को गलत माना जाता है. अखबार ने यूएन के हवाले से लिखा है कि पाकिस्‍तान में हर तीसरे व्‍यक्ति के पास जन्‍मदर नियंत्रण के लिए कोई उपाय नहीं है. और यही कारण है कि देश की जनसंख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसपर नियंत्रण के उपाय नहीं किये गये तो एक दिन पाकिस्‍तान के लिए यह बड़ी समस्‍या बन जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें