जापान में वर्चुअल सेक्स यानी मानवरूपी रोबोट के माध्यम से सेक्स का मजा लेने के मकसद से हाल ही में एक रोबोट लॉन्च किया गया और पहले ही दिन सभी एक हजार रोबोट बिक गये. यह रोबोट मानवीय भावनाओं को समझने और उसके मुताबिक व्यवहार करने में सक्षम है. दरअसल, दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अनेक देशों में रोबोट का इस्तेमाल सेक्स से जुड़े कार्यों में भी होने लगा है.
‘डेली मेल’ के मुताबिक, रोबोटिक्स इंडस्ट्री में सेक्स रोबोट्स तेजी से फैल रहा है. नैतिकशास्त्रियों ने चिंता जतायी है कि ‘सेक्सोबॉट्स’ भविष्य में मानव संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लिसेस्टर में डी मेंटफोर्ट यूनिवर्सिटी के रोबोट नैतिकशास्त्री डॉक्टर रिचर्डसन ने इस संबंध में एक अध्ययन किया है और पाया है कि इससे मानव संबंध प्रभावित होते हैं. सेक्स साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर हेलन ड्रिस्कॉल का कहना है कि इंसान आज अपना ज्यादातर समय वर्चुअल दुनिया में व्यतीत कर रहा है. ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया के साथ एंड्रॉयड आधारित चीजों ने इंसान की कार्यक्षमता को बढ़ाने का काम किया है़