Advertisement
कटिहार व पूर्णिया जिले में विस के 14 क्षेत्र
प्रत्येक जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों और पंचायतों के बारे में हम अपने पाठकों को लगातार बता रहे हैं. आज इसी कड़ी में कटिहार एवं पूर्णिया जिले के 14 विधानासभा क्षेत्रों की बनावट के बारे में बता रहे हैं. यह बनावट नये परिसीमन के मुताबिक है, जिसके आधार पर पिछला विधालनसभा […]
प्रत्येक जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रखंडों और पंचायतों के बारे में हम अपने पाठकों को लगातार बता रहे हैं. आज इसी कड़ी में कटिहार एवं पूर्णिया जिले के 14 विधानासभा क्षेत्रों की बनावट के बारे में बता रहे हैं. यह बनावट नये परिसीमन के मुताबिक है, जिसके आधार पर पिछला विधालनसभा चुनाव हुआ था और इस साल का चुनाव होना है.
कटिहार
कटिहार : कटिहार और हसनगंज ब्लॉक की सभी पंचायतें.
कदवा : कदवा और डंडखोरा ब्लॉक.
बलरामपुर : बलरामपुर और बारसोई ब्लॉक की सभी पंचायतें.
प्राणपुर : आजमनगर और प्राणपुर ब्लॉक की सभी पंचायतें.
मनिहारी (अ.जा.) : मनसाही, मनिहारी और अमदाबाद ब्लॉक की सभी पंचायतें.
बरारी : बरारी, समेली और कुचैली ब्लॉक की सभी पंचायतें.
कोढ़ा (अ.जा.) : फलका और कोढ़ा ब्लॉक की सभी पंचायतें.
पूर्णिया
अमौर : अमौर और बैसा ब्लॉक की सभी पंचायतें.
बायसी : बायसी एवं डागरूआ प्रखंड की सभी पंचायतें.
कसबा : कसबा, श्रीनगर और जलालगढ़ ब्लॉक की सभी पंचायतें, कृत्यानंद नगर ब्लॉक की कोहबारा, बेला रिकाबगंज और झून्नीइस्तामरार ग्राम पंचायतें.
बनमनखी (अ.जा.) : बनमनखी प्रखंड की सभी पंचायतें तथा बडहरा कोठी ब्लॉक की औराही बड़हरा, दिबराधनी, गौरीपुर, लतराहा, मुलकिया, निपनियां, रस्तमपुर, पूर्व सुखसेना, पश्चिम सुखसेना और मटिहानी ग्राम पंचायतें.
रूपौली : भावानीपुर और रूपौली ब्लॉक की सभी पंचायतें तथा बडहरा कोठी ब्लॉक की औरलाहा, भतसरा, लक्ष्मीपुर, नाथपुर, पटराहा, अरबन्ना चकला, ठाढी और बासुदेवपुर ग्राम पंचायतें.
धमदाहा : धमदाहा ब्लॉक की सभी पंचायतें एवं कृत्यानंद नगर ब्लॉक की बनभाग चुनापुर, विठनौली खेमचंद पूर्व, विठनौली खेमचंद पश्चिम, गणोशपुर, गंगेली, गोवासी, काक्षा, मजरा परोरा, सहारा, सतकोदरिया, गोकुलपुर, जगनी और पोठियारामपुर ग्राम पंचायतें.
पूर्णिया : पूर्णिया पूर्व ब्लॉक की सभी पंचायतें.
मधेपुरा
आलमनगर : पुरौनी, आलमनगर और चौसा ब्लॉक तथा उदाकिशुनगंज ब्लॉक की रहटा फनहन, नयानगर, शहजादपुर, लश्करी, मंजाैरा, जोतैली, खाड़ा बुधमा और गोपालपुर ग्राम पंचायतें.
71. बिहारीगंज : ग्वालपाड़ा और बिहारीगंज ब्लॉक, उदाकिशुनगंज ब्लॉक की बीडी रणपाल, मधुबन, रामपुर खोड़ा, किशुनगंज, लक्ष्मीपुर, बराही, आनंदपुरा और पिपरा करौती ग्राम पंचायतें. मुरलीगंज ब्लॉककी हरिपुर कला, दिग्धी, सिंगियोन, रघुनाथपुर, कोल्हायपट्टी डुमरिया, रजनी, गंगापुर, दीनापट्टी सखुआ, पोखराम परमानंदपुर, जोरगामा, रामपुर ग्राम पंचायतें और मुरलीगंज नगर पंचायत.
73. मधेपुरा : गम्हरिया, घेलाढ़ और मधेपुरा ब्लॉक, मुरलीगंज ब्लॉक की बेलो, नाढ़ी, जीतापुर, भतखोड़ा, तमोटपरसा और पड़वानवटोल ग्राम पंचायतें.
74. सोनबरसा (अ.जा.) : पतरघट, सोनबरसा और बनमा इटहरी ब्लॉक.
75. सहरसा : कहरा और सौ बाजार ब्लॉक.
77. महिषी : नौहट्टा और सत्तर कटैया ब्लॉक, महिषी ब्लॉक की बधवा, वीरगांव, मनोवर, तेलवा पश्चिम, तेलवा पूर्वी, भेलाही, कुंदह, महिसरहो, तेलहर, पस्तवार और आरापट्टी ग्राम पंचायतें.
14. दरभंगा
विधानसभा क्षेत्र और बनावट :-
79. गौड़ाबौराम : गौड़ाबौराम और किरतपुर ब्लॉक, बिरौल ब्लॉक की कहुआ नेउरी, भवानीपुर, रोहाड़, महमुदा, पड़री, इटवा शिवनगर, सुपौल, बिरौल सहसराम, रामनगर, डुमरी पटनियां और साहो ग्राम पंचायतें.
80. बेनीपुर : बेनीपुर ब्लॉक, बहेड़ी ब्लॉक की बधौनी बहेड़ी पूर्वी बहेड़ी पश्चिमी, दोहट नारायण, हावीडीह उत्तरी, हावीडीह दक्षिणी, हावीडीह मध्य, समधपुरा और इनाई ग्राम पंचायतें. बिरौल सीडी ब्लॉक की मनोर भौराम, अरगा उसरी, देकुली जगरनाथपुर, कमरकाला और बैरमपुर ग्राम पंचायतें.
81. अलीनगर : अलीनगर, तारडीह और घनश्यामपुर ब्लॉक.82. दरभंगा ग्रामीण : मनीगाछी ब्लॉक, दरभंगा ब्लॉक की अदलपुर, अतिहार, वलहा, बिजुली, छोटाईपट्टी, धोई, दुलारपुर, घोरघट्टी ग्राम पंचायतें.
83. दरभंगा : दरभंगा ब्लॉक की कबीरचंक, कंसी, रानीपुर सारामहम्मद, शीशो पूर्वी, शीशों पश्चिमी बासुदेवपुर व शहबाजपुर ग्राम पंचायतें और दरभंगा नगर निगम.
85. बहादुरपुर : बहादुरपुर और हनुमान नगर ब्लॉक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement