Advertisement
आरक्षित क्षेत्रों में सिर्फ 83 ही बचा पाये जमानत
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 40 आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 481 प्रत्याशियों में से 398 की जमानत जब्त हो गयी थी. यानी 83 प्रत्याशियों की ही जमानत बच पायी थी. चुनाव के लिए ऐसी सीटों पर 528 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें महिलाओं की संख्या 77 थी. लेकिन, 34 के नामांकन […]
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 40 आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 481 प्रत्याशियों में से 398 की जमानत जब्त हो गयी थी. यानी 83 प्रत्याशियों की ही जमानत बच पायी थी. चुनाव के लिए ऐसी सीटों पर 528 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें महिलाओं की संख्या 77 थी. लेकिन, 34 के नामांकन रद्द हो गये थे, जबकि 13 ने नामांकन वापस ले लिया था.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 38 क्षेत्रों में 4430127 मतदाताओं ने वोट डाले थे, जो कुल मतों का करीब 52 फीसदी था. अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित सीटों पर 211326 मत (करीब 53.28 फीसदी) डाले गये थे. आरक्षित सीटों से चुनाव लड़ने वाली 67 महिलाओं में से सिर्फ चार महिलाएं चुनाव जीतीं, जबकि चुनाव जीतने वाली कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 34 थी. 57 महिला प्रत्याशियों को जमानत गंवानी पड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement