इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन को तलब किया और यहां भारतीय सैनिकों की गोलीबारी से कम से कम छह नागरिकों की मौत के पाकिस्तानी सेना के दावे के बाद कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर विरोध दर्ज कराया.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश सचिव ने राघवन को बुलाया और उनसे कहा कि भारतीय पक्ष की ओर से आज किया गया संघर्ष विराम का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है. उच्चायुक्त के साथ उप उच्चायुत जे पी सिंह भी थे.
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि सियालकोट कामकाजी सीमा के पास चारवा क्षेत्र में भारतीय पक्ष की ओर से कथित गोलीबारी में कम से कम छह नागरिक मारे गये और 22 महिलाओं समेत 46 अन्य घायल हो गये. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की पहली प्रस्तावित बातचीत को रद्द कर दिया था.