28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे अमित शाह, लिफ्ट का दरवाजा तोड़ कर निकाला गया

गुरुवार की देर रात की घटना, लिफ्ट का दरवाजा तोड़ कर निकाला गया पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार की देर रात राजकीय अतिथिशाला के लिफ्ट में फंस गये. भाजपा नेताओं के मुताबिक अमित शाह चार अन्य नेताओं के साथ करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों […]

गुरुवार की देर रात की घटना, लिफ्ट का दरवाजा तोड़ कर निकाला गया
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार की देर रात राजकीय अतिथिशाला के लिफ्ट में फंस गये. भाजपा नेताओं के मुताबिक अमित शाह चार अन्य नेताओं के साथ करीब 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. बाद में उनके सुरक्षाकर्मियों व भाजपा नेताओं ने किसी तरह रॉड से लिफ्ट के दरवाजे को तोड़ कर उन्हें निकाला. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने इस साजिश बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
पार्टी नेताओं का कहना था कि वह राजकीय अतिथि थेे. इसके बाद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि कुशलक्षेम तक पूछने नहीं आया. गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे भाजपा के राषट्रीय मंत्री व बिाहर प्रभारी भूपेंद्र यादव , प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र जी, सौदान सिंह तथा अपने सहायक कृपाल के साथ अपने कमरे में जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े, लेकिन पहले तल्ले के पहुंचने के पहले ही लिफ्ट रुक गयी.
मोबाइल से वहां पर भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं व उनके सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गयी. रात में वहां कोई सरकारी कर्मी भी नहीं था. लिफ्ट मेन भी नहीं था. शाह काे जेड प्लस की सुरक्षा है. काफी प्रयास के बाद भी जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तब उनके सुरक्षाकर्मियों व भाजपा नेताओं ने दरवाजा तोड़ा . पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि उन्हें इसमें साजिश की बू आती है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जब राजकीय अतिथि व जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त लोगों के साथ राज्य सरकार का यह वर्ताव है, तो इससे राज्य सरकार की मानसिकता समझी जा सकती है.
वह शुक्रवार की सुबह गये, लेकिन सरकार का कोई नुमांइदा जानकारी लेने भी नहीं आया. वहां कोई आपातकालीन सुविधा भी नहीं थी. सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ सीपी ठाकुर ने भी कहा है कि इसमें कोई साजिश थी. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ संजय मयुख ने कहा कि मैं उस समय वहीं थी. राजकीय अतिथिशाला में कोई व्यवस्था नहीं थी. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक विधान पार्षद डाॅ सुरज नंदन कुशवाहा ने भी इस मामले में सरकारी संवेदनहीनता की आलोचना की है. लालू प्रसाद के साथ जाने के बाद सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गयी है. प्रदेश महामंत्री डाॅ संजीव चौरसिया ने घटना व उसके बाद सरकारी रवैया पर चिंता जतायी है.
घटना से बिहार अपमानित : मोदी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजकीय अतिथिशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिफ्ट में फंस जाने के मामले को दूर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से बिहार अपमानित हुआ है. यह अराजकता का जीता जागता उदाहरण है.
चालीस मिनट तक एक राजकीय अतिथि लिफट में फंसे रहने के बावजूद सरकार का कोई भी आदमी खोज ख्बर लेने तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि सीएम को उनकी सुरक्षा का ख््याल करने की जगह वह उनका उपहास कर रहे हैं. राजकीय अतिथिशाला में इस तरह की घटना से देश दुनिया में बिहार का नाम बदनाम हुआ है. उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी इस घटना से किस तरह का मैसेज लेकर जायेगा इसकी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें