Advertisement
दूसरे कपल से तुलना करना ठीक नहीं
दक्षा वैदकर एक सीरियल है, जिसमें दिखाये गये संयुक्त परिवार में एक कपल अर्चना और सतीश भी है. उनकी शादी को लगभग 10 साल हो चुके हैं. सब खुश हैं. कुछ समय पहले ही अर्चना के भाई आदित्य की शादी मेघना से हुई है. आदित्य मेघना को बहुत चाहता है और हमें उसे खुश रखने […]
दक्षा वैदकर
एक सीरियल है, जिसमें दिखाये गये संयुक्त परिवार में एक कपल अर्चना और सतीश भी है. उनकी शादी को लगभग 10 साल हो चुके हैं. सब खुश हैं. कुछ समय पहले ही अर्चना के भाई आदित्य की शादी मेघना से हुई है.
आदित्य मेघना को बहुत चाहता है और हमें उसे खुश रखने की कोशिश करता है. शादी के एक साल के भीतर ही वह उसे कई सरप्राइजेज देता है. कभी वह मेघना के साथ वट सावित्री का उपवास करता है, तो कभी मेघना के बर्थडे के लिए सरप्राइज पार्टी अरेंज करता है. उसे पता चलता है कि मेघना को डांस सीखने की बहुत इच्छा थी, लेकिन उसके पिता के गुस्सैल स्वभाव की वजह से वह कभी सीख नहीं पायी.
वह नृत्य अकादमी की फीस भर कर मेघना का एडमिशन उसमें करवा देता है और बर्थडे के दिन उसकी रसीद दिखा कर उसे सरप्राइज देता है. मेघना खुश हो जाती है कि अब वह इतने बड़े संस्थान में भरतनाट्यम सीखेगी. घर में सभी को जब यह बात पता चलती है, तो लोग आदित्य के आइडिया की तारीफ करते हैं. अर्चना को मेघना से जलन होने लगती है. वह सोचती है कि काश मेरा पति भी इतना रोमांटिक होता. वह बार-बार सतीश को ताना मारते हुए कहने लगती है कि तुम बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हो.
इस बात पर सतीश कभी चिढ़ जाता, तो कभी दुखी हो जाता. वह अर्चना की मां से इस बात का जिक्र करता है और अर्चना के माता-पिता अर्चना को समझाने का निर्णय लेते हैं. वे उसे बुलाते हैं और पूछते हैं कि तुम सतीश को बार-बार सरप्राइज का क्यों कहती हो? मेघना और आदित्य से अपनी तुलना क्यों करते हो? उन दोनों की शादी को अभी एक साल ही हुआ है. यही वक्त है एक-दूसरे को समझने का. इसलिए ऐसे सरप्राइज देना कोई बड़ी बात नहीं है.
तुम्हारी शादी के वक्त तुमने भी ऐसे ही एन्जॉय किया है. वैसे भी हर कपल की अपनी ट्यूनिंग होती है. हर व्यक्ति का प्यार जाहिर करने का तरीका अलग होता है. सतीश को ऐसे आइडिया नहीं आते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उसके प्यार में कमी है. तुम्हें उसका प्यार का इजहार करने का तरीका समझना होगा.
बात पते की..
कई?बार हमें लगता है हमारा जीवन साथी केयरिंग नहीं है. ऐसे में आप दोनों बैठें और एक-दूसरे को उनकी10-10 खूबियां बताएं.
किसी दूसरे कपल से अपनी तुलना करना ठीक नहीं. हर कपल का प्यार जाहिर करने का तरीका अलग है. अपने तरीके की इज्जत करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement