17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैनिक ख़तरा कैसे हो गए: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को हटाए जाने का विरोध किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, "पूर्व सैनिकों को ज़बरदस्ती जंतर-मंतर से हटाया जा रहा है. ये अजीब है. कल तक वो हमारी सुरक्षा कर रहे थे. अब वो स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए […]

Undefined
पूर्व सैनिक ख़तरा कैसे हो गए: केजरीवाल 2

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को हटाए जाने का विरोध किया है.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, "पूर्व सैनिकों को ज़बरदस्ती जंतर-मंतर से हटाया जा रहा है. ये अजीब है. कल तक वो हमारी सुरक्षा कर रहे थे. अब वो स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए ख़तरा हो गए हैं?"

रिपोर्टों के मुताबिक़ शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने ‘वन रैंक वन पैंशन’ की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को ज़बरदस्ती हटाने की कोशिश की है.

पूर्व सैनिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया है. पूर्व सैनिकों ने मीडिया से कहा, "हम जेल चले जाएंगे लेकिन जंतर-मंतर से नहीं हटेंगे."

राष्ट्रपति को खुला ख़त

पुलिस स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के मद्देनज़र जंतर-मंतर से सभी प्रदर्शनकारियों को हटा रही है.

यहां क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिकों के दो टैंट भी हैं. पुलिस ने बाक़ी प्रदर्शनकारियों के साथ ही उन्हें भी हटाने की कोशिश की है.

पूर्व सैनिकों पर कार्रवाई की रिपोर्टें आने के बाद ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) ट्विटर पर ट्रेंड्स में शीर्ष पर आ गया.

गुरुवार को सेना के पूर्व वरिष्ठ जनरलों ने राष्ट्रपित प्रणब मुखर्जी को खुला ख़त लिखकर वन रैंक वन पेंशन लागू कराने के लिए हस्तक्षेप करने की गुज़ारिश भी की थी.

केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को स्वतंत्रता दिवस भाषण में वन रैंक वन पेंशन का ऐलान करने की मांग की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें