पटना. जदयू की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठा कर उन्हें और बिहार की जनता को गाली दी है. यह बात अब भाजपा के नेता सुशील मोदी को समझ में आने लगा है. अगर चुनाव में भाजपा को बने रहना है, तो प्रधानमंत्री को अपने शब्द वापस लेने होंगे.
Advertisement
भाजपा समझ गयी है, डीएनए शब्द वापस लेना होगा: कहकशां
पटना. जदयू की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठा कर उन्हें और बिहार की जनता को गाली दी है. यह बात अब भाजपा के नेता सुशील मोदी को समझ में आने लगा है. अगर चुनाव में भाजपा को […]
नीतीश कुमार पूरे बिहार की अस्मिता के प्रतीक हैं. उन्होंने दस साल के अपने शासन में बिहार को इज्जत दिलवायी और विकास की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बिहार की जनता बरदाश्त कर ही नहीं सकती.
सुशील कुमार मोदी को समय रहते यह समझ में आ गया है, उनके राष्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जल्दी समझ में आ जाये. सांसद ने कहा कि डीएनए के सवाल पर पूरे बिहार में आये उबाल से भाजपा को पता चल गया होगा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कितनी स्वीकार्यता है और भाजपा की कितनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement