
हॉकी पर बनी फ़िल्म ‘चक दे इंडिया’ को आठ साल हो गए है.
इसमें बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान ने अपनी रोमांटिक छवि से हटकर एक ऐसे हॉकी कोच की भूमिका निभाई जिसमें उन का एकमात्र लक्ष्य अपनी टीम को विश्व कप जिताना था.

शाहरुख ने सोमवार को ट्वीट कर फ़िल्म के निर्देशक और कास्ट को धन्यवाद दिया और खास तौर पर उनकी सह-कलाकार रहीं 16 लड़कियों को.
वही शाहरुख को हॉकी के गुण सिखाने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी ने भी उन दिनों को याद करते हुए शाहरुख़ और फिल्म निर्माता यशराज को धन्यवाद कहा.

निर्देशक शिमित अमीन ने फ़िल्म में यह संदेश देने का प्रयास किया कि एक मुसलमान सच्चे देशभक्त होने के बावजूद को अक्सर संदेह की दृष्टि से देखा जाता है.
यह फ़िल्म 10 अगस्त 2007 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और बाद में कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)