
मशहूर निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं.
उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना में उनका जबड़ा टूट गया है और ठुड्डी में भी चोट आई है.
ख़बर के मुताबिक़ राजकुमार हिरानी बुलेट की सवारी कर रहे थे तब संतुलन बिगड़ जाने से वो गिर पड़े.

अभिनेता आमिर खान हिरानी से अस्पताल में मिलने गए और ट्विटर पर लिखा, "जो लोग राजू की सेहत के लिए फ़िक्रमंद हैं, मैं अभी उनसे अस्पताल में मिला हूं और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं, आज शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा."
जो लोग राजू की सेहत के लिए फ़िक्रमंद हैं, मैं अभी उनसे अस्पताल में मिला हूं और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं, आज शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
राजकुमार हिरानी की फ़िल्म पीके ज़बरदस्त हिट हुई थी जिसमें आमिर ख़ान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
हिरानी इससे पहले लगे रहो मुन्नाभाई और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी कामयाब फ़िल्में भी बना चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)