24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम की सराहना, औरों को उलाहना

संसद के कामकाज को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो देश के विकास को रोकना चाहते हैं. मोदी ने ये बातें भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में कहीं. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता […]

Undefined
मुलायम की सराहना, औरों को उलाहना 3

संसद के कामकाज को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो देश के विकास को रोकना चाहते हैं.

मोदी ने ये बातें भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में कहीं.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गतिरोध तोड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलयाम सिंह यादव की कोशिशों की सराहना की.

रूड़ी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव का आभार व्यक्त किया है."

अपील

Undefined
मुलायम की सराहना, औरों को उलाहना 4

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी से फिर अपील करेगी कि सदन को चलने दें, सिर्फ़ अपने अहंकार के कारण सदन को ना रोकें.

मानसून सत्र में कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में ललित मोदी के मामले में सुषमा स्वराज के इस्तीफ़े की मांग को लेकर विरोध जारी रखा है.

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को पाँच दिन के लिए निलंबित भी किया था. लेकिन कांग्रेस ने सदन के बाहर इसका जम कर विरोध किया.

सोमवार को भी दोनों सदनों में कमोबेश यही स्थिति रही.

इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यसभा में जीएसटी विधयेक पेश करने का फ़ैसला किया है. ये विधेयक पिछले सत्र में ही लोकसभा से पास हो गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें