बामाको : मध्य माली के एक होटल में बंदूकधारियों के कब्जे से पांच विदेशियों को बचा लिया गया है और ‘कई’ बंधकों को मुक्त करा लिया गया है लेकिन इस दौरान कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. एक सैन्य सूत्र ने आज तडके बताया कि ‘हम यह नहीं कह सकते कि सब समाप्त हो गया है लेकिन कई बंधकों को सेवारे में होटल बाइब्लोस के पास तैनात माली के सैन्य बलों ने मुक्त करा लिया है. एक अन्य सैन्य सूत्र ने बताया कि माली के विशेष बलों ने पांच विदेशियों समेत बंधकों को बचा लिया है.
सूत्र यह नहीं बता पाये कि इन विदेशियों की राष्ट्रीयता क्या है. सरकार के अनुसार हमलावरों ने शुक्रवार सुबह सात बजे होटल पर हमला कर दिया था. इस होटल में बडी संख्या में विदेशी आते हैं. एक सैन्य सूत्र ने बताया कि माली के बलों ने इलाके को घेर लिया लेकिन बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा था. इसके कारण यह अभियान ‘कठिन’ हो गया है. सरकार ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावरों ने अभी कितने और लोगों को बंधक बना रखा है.
होटल में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक मिशन (एमआइएनयूएसएमए) के कुछ सदस्य भी हैं. सरकार ने कल एक बयान में कहा था कि माली की सेना के पांच जवान मारे गये है और दो घायल हुये हैं. इसके अलावा दो हमलावर मारे गये है. सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एमआइएनयूएसएमए ने कहा कि उससे संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्टाफ का एक सदस्य इस ‘आतंकवादी हमले’ में मारा गया. उसने मृतक की राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी नहीं दी. यह स्पष्ट नहीं है कि मारा गया एमआइएनयूएसएमए का सदस्य सरकारी मृतक संख्या में शामिल है या नहीं.