
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार तड़के हुए ज़बरदस्त बम धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.
कम से कम 128 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हुए हैं.
‘आत्मघाती हमला’

काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बीबीसी से कहा कि समझा जाता है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे ट्रक को सैनिक छावनी के पास उड़ा दिया.
रहीमी ने कहा कि मारे जाने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है.
निेशाने पर सेना?

यह वारदात काबुल के शाह शाहिद इलाके में हुई. धमाके से सेना की छावनी की चहारदीवारी ढह गईं. इसके अलावा दुकानें और मकान भी तबाह हो गए हैं.
धमाका इतना ज़बरदस्त था कि शहर के दूसरे इलाक़े में भी इसकी आवाज़ सुनाई दी.
अबतक किसी ने इस धमाके की ज़िम्मेदार नहीं ली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)