
पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्य के 12 ज़िलों में लगभग 37 लोग प्रभावित बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम में सोमवार रात भर रहकर हालात का ख़ुद मुआयना किया.
‘स्थिति चिंताजनक’

सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने पीटीआई को ताज़ा स्थिति की जानकारी देते हुए कहा, ”पिछली रात कई बैराजों से पानी छोड़ने के बाद राज्य में बाढ़ की स्थिति अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है.”
बाढ़ के कारण अब तक 48 लोग मारे गए हैं और 12 ज़िले के 1537 राहत शिविरों में दो लाख से ज़्यादा लोगों ने शरण ले रखी है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्य के 47 नगर निगम बाढ़ से प्रभावित हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नॉर्थ 24 परगणा ज़िले का दौरा कर वहां चल रहे बचाव एंव राहत कार्यों का जायज़ा लेंगी. उनके अलावा उनके चार मंत्री भी दूसरे प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेंगे.
रविवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से फ़ोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)