22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुहाजिरों की हालत पर भारत को शर्म आनी चाहिए’

अखिल रंजन बीबीसी मॉनिटरिंग अल्ताफ़ हुसैन कई साल से लंदन में रह रहे हैं पाकिस्तान में मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ़ हुसैन के भारत संबंधी एक बयान से हंगामा मचा है. ख़बरों के मुताबिक़ अल्ताफ़ हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान में मुहाजिरों के साथ हो रहे कथित दुर्व्यहार और उनकी दुर्दशा पर […]

Undefined
'मुहाजिरों की हालत पर भारत को शर्म आनी चाहिए' 4

अल्ताफ़ हुसैन कई साल से लंदन में रह रहे हैं

पाकिस्तान में मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ़ हुसैन के भारत संबंधी एक बयान से हंगामा मचा है.

ख़बरों के मुताबिक़ अल्ताफ़ हुसैन ने कहा है कि पाकिस्तान में मुहाजिरों के साथ हो रहे कथित दुर्व्यहार और उनकी दुर्दशा पर भारत को शर्मिंदा होना चाहिए.

बंटवारे के वक़्त भारत से पाकिस्तान जाने वाले मुसलमानों को वहां मुहाजिर कहा जाता है और एमक्यूएम उनके प्रतिनिधित्व वाली पार्टी मानी जाती है.

भारत को एक ‘कायर’ देश बताते हुए एमक्यूएम नेता ने कहा है कि अगर थोड़ी सी भी इज़्ज़त बची होती तो वह पाकिस्तान में आए दिन मुहाजिरों का क़त्लेआम नहीं होने देता.

‘होगी कार्रवाई’

अंग्रेज़ी अख़बार ‘द न्यूज़’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अल्ताफ़ हुसैन ने ये सब बातें रविवार सुबह टेलीफ़ोन से अमरीकी शहर डलास में एमक्यूएम के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.

Undefined
'मुहाजिरों की हालत पर भारत को शर्म आनी चाहिए' 5

अल्ताफ़ हुसैन की एमक्यूएम पार्टी का कराची में बहुत प्रभाव माना जाता है

पिछले कई सालों से आत्मनिर्वासन में लंदन रह रहे अल्ताफ़ हुसैन ने अपने समर्थकों से कराची में सेना भेजने की मांग को लेकर व्हाइट हाउस और नाटो के सामने विरोध प्रदर्शन करने को भी कहा.

पाकिस्तान सरकार ने अल्ताफ़ हुसैन के बयान को देशविरोधी बताते हुए उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

गृहमंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने कहा है कि एमक्यूएम नेता का बयान "दुश्मन मुल्क" से पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए न्यौता देने जैसा है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

‘भगोड़ा’ घोषित

गृहमंत्री का कहना था कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और एक-दो दिनों में ब्रितानी सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने को कहेगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के भाई शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि अल्ताफ़ हुसैन का बयान यह साबित करता है कि वे और उनकी पार्टी "दुश्मनों" के लिए काम करते हैं.

शहबाज़ शरीफ़ का इशारा बीबीसी पर प्रसारित एक हालिया रिपोर्ट की तरफ़ था जिसमें एमक्यूएम पर भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ से पैसे लेने का आरोप लगाया गया था.

ऐसे ही एक विवादित बयान के मामले में पाकिस्तान की एक आतंक-निरोधी अदालत ने शनिवार को ही अल्ताफ़ हुसैन को ‘भगोड़ा’ घोषित किया.

Undefined
'मुहाजिरों की हालत पर भारत को शर्म आनी चाहिए' 6

मई महीने में कराची स्थित एमक्यूएम मुख्यालय पर अर्धसैनिक बलों के छापे के बाद अल्ताफ़ हुसैन पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को धमकाने का आरोप है, हालांकि एमक्यूएम नेता इससे इनकार करते रहे हैं.

इसके अलावा लंदन में अल्ताफ़ हुसैन के ख़िलाफ़ काले धन और एमक्यूएम नेता इमरान फ़ारुक़ के क़त्ल के मामले में भी खोजबीन चल रही है.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें