
अमरीका के न्यूयार्क शहर की अंपायर स्टेट बिल्डिंग शनिवार की रात कई तरह के पशु पक्षियों की तस्वीरों से जगमगा उठी.
ओशनिक प्रीजरवेशन सोसाइटी की डॉक्यूमेंट्री ‘रेसिंग एक्सटिंक्शन’ से प्रेरित होकर एक बहुत बड़े प्रोजेक्टर पर इन जानवरों को दिखाया गया.
230 फ़ीट ऊंची इस इमारत के बाहरी हिस्से पर जिन जानवरों की रंगीन तस्वीरें दिखाई जा रही थीं, उनमें सिंह, बाघ, बंदर और डॉल्फ़िन तक शामिल थे.
इसका मक़सद इन पशु पक्षियों के प्रति लोगों को जागरूक करना था. देखिए कुछ तस्वीरें.

डॉल्फ़िन की घटती तादाद पर चिंता जताने के लिए उसकी तस्वीर दिखाई गई.

बंदर की एक ख़ास प्रजाति की अोर ध्यान कुछ इस तरह खींचा गया.

सिंह सेसिल को भी याद किया गया. बीते दिनों उसकी मौत पर विवाद हुआ था.

बाज़ की इस चौंकाने वाली तस्वीर ने संभवत: लोगों का ध्यान ज़रूर खींचा होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)