मुजफ्फरपुर. भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. वकील केस लड़ता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है. लगता है जैसे राज्य सरकार चुनाव की तैयारी कर रही है. ठीक ऐसी ही स्थिति लालू प्रसाद के शासनकाल भी थी. जब भी चुनाव का समय आता था, जिला प्रशासन व पुलिस सरकार के निर्देश पर काम करना शुरू कर देती थी. रविवार को जहानाबाद जाकर वहां के लोगों से गया में नौ अगस्त को प्रधानमंत्री की होनेवाली रैली में आने का आग्रह करेंगे.
Advertisement
राज्य में लॉ एंड ऑर्डर खराब पुलिस निष्क्रिय : डॉ ठाकुर
मुजफ्फरपुर. भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. वकील केस लड़ता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है. लगता है जैसे राज्य सरकार चुनाव की तैयारी कर रही है. ठीक ऐसी ही स्थिति लालू प्रसाद के शासनकाल भी थी. जब भी चुनाव का समय […]
गिरिराज बने गया रैली के संयोजक, रामकृपाल सह संयोजक
पटना. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 अगस्त को गया में होनेवाली रैली की तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि रैली का संयोजक केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को तथा सह संयोजक केंद्रीय पेयजल स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव को बनाया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रैली में मगध और शाहाबाद जोन के अंतर्गत पड़ने वाले जिले के नागरिक भारी संख्या में शामिल होंगे. रैली की सफलता के लिये मध्य बिहार के जिलों में तैयारी शुरू हो गयी है. पार्टी नेताओं की टीम ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर विचार विमर्श किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement