पटना. बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह जदयू के स्टार प्रचारक बन गये हैं. उन्होंने बांकीपुर विधानसभा, कुम्हरार व दीघा विधानसभा क्षेत्र के करीब 613 घरों में दस्तक दी है. लोगों से बात की और नीतीश कुमार के शासन काल में हुए विकास के काम को बताया.
सभी जगहों पर लोगों ने नीतीश कुमार के काम को सराहा. शिक्षा की बात हो या फिर स्वास्थ्य, सड़क, बिजली या फिर कानून व्यवस्था, सभी क्षेत्रों में विकास का काम हुआ है. छोटू सिंह ने सभी घरों में दो जुलाई से चले इस अभियान में घरों में स्टिकर चिपका कर, लोगों के घरों का नाम, पता, मोबाइल नंबर लेकर और साथ में सेल्फी भी खींचा. उन्होंने सभी लोगों से नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का अनुरोध किया है.