जलपाईगुड़ी : कूचबिहार के बाद अब जलपाईगुड़ी में भी अवैध चिटफंड संस्थाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने आवश्यकीय कार्रवाई शुरू कर दिया है. जलपाईगुड़ी नगरपालिका इलाके में 33 चिट फंड कंपनियों से व्यवसाय का पूरा ब्यौरा प्रशासन ने मांगा है.
सभी कंपनियों को 15 दिनों के अंदर जरूरी दस्तावेज जिलाशासक के दफ्तर में जमा करने के लिए कहा गया है. प्रशासन की सूची में आइकोर, प्रयाग ग्रुप, एमपीएस एनेक्स, भारत कृषि एग्रो, गोल्डलाइन एग्रो प्रोजेक्ट आदि संगठनों का नाम शामिल हैं.
सदर महकमा शासक सागर चक्रवर्ती ने बताया कि 25 चिटफंड कंपनियों के संबंध में विस्तारित जानकारी के लिए इनके रोजाने के कामों के संबंध में पुलिस प्रशासन को खबर लेने के लिए निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर नगरपालिका सूत्रों के अनुसार 33 चिटफंड कंपनियों के नामों की सूची प्रशासन को दिया गया है.