18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का बिहार दौरा: मॉक ड्रिल में प्रशासन पास, असली परीक्षा आज

पटना: शुक्रवार को राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर एक विमान हाइजैक हो गया. जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम में यह कॉल आया सभी अलर्ट हो गये. सायरन से गूंजतीं गाड़ियां फायर ब्रिगेड के साथ आपदा से निबटने के लिए एयरपोर्ट की ओर दौड़ पड़ीं. साथ ही पटना पुलिस की पूरी टोली भी बिना देरी […]

पटना: शुक्रवार को राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर एक विमान हाइजैक हो गया. जैसे ही पुलिस कंट्रोल रूम में यह कॉल आया सभी अलर्ट हो गये. सायरन से गूंजतीं गाड़ियां फायर ब्रिगेड के साथ आपदा से निबटने के लिए एयरपोर्ट की ओर दौड़ पड़ीं. साथ ही पटना पुलिस की पूरी टोली भी बिना देरी के निकल पड़ी.

पटना के एयरपोर्ट और एयरफोर्स में हड़कंप की स्थिति बन गई है. करीब 10 मिनट के भीतर पूरा प्रशासनिक महकमा एयरपोर्ट पर पहुंच गया. लेकिन यह क्या? यहां न तो कोई विमान हाइजैक हुआ था और न ही कोई दूसरा पंगा. यह तो विमान के हाइजैक जैसे मामले से निबटने के लिए एक मॉक ड्रिल था. तब जाकर उन्हें राहत मिली. मॉक ड्रिल देख सभी अधिकारियों का कहना था कि इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था 25 जुलाई को भी रहेगी.
मॉक ड्रिल में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका एसपीजी के एक अधिकारी ने निभाया. सुबह 10.15 बजे जैसे ही स्टेट हैंगर में प्रधानमंत्री का विमान उतरा, उसमें मोदी के वेश में एसपीजी के अधिकारी थे. इस दौरान उनके विमान को कुछ आतंकी ने घेर लिया. लेकिन, एसपीजी के जवानों के सामने उनकी एक नहीं चली.
और चल पड़े वेटनरी कॉलेज
एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में कराये गये इस मॉक ड्रिल में डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी विकास वैभव, एसपीजी, एटीएस, स्पेशल ब्रांच, बीएमपी, सीआइएसएफ के जवान और एयरपोर्ट के अधिकारी मौजूद रहे. तीनों सिटी एसपी, तमाम डीएसपी, थानाध्यक्ष समेत डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड की टीमें मौजूद थीं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इसके बाद 10.20 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना हुए.
पहुंचे एसकेएम हॉल
प्रधानमंत्री का कारकेड वेटनरी कॉलेज से 11.35 बजे एसके मेमोरियल हॉल जाने के लिए रवाना हुआ. आगे-आगे चल रही स्कॉर्ट गाड़ी से लोगों को कारकेड के आने की सूचना दी जाती है और यह भी बताया जाता है कि वे सड़क पर न आएं. इसके बाद प्रधानमंत्री का कारकेड पूर्व के निर्धारित रास्ते से होते हुए 11.50 बजे एसकेएम पहुंचा. कारकेड एक बजे एयरपोर्ट पहुंच गया.
जगह-जगह पुलिस तैनात
वेटनरी कॉलेज से एसके मेमोरियल तक के कार्यक्रम को देखते हुए वेटनरी कॉलेज से चिड़ियाखाना गेट संख्या दो, आइपीएस मेस, हड़ताली चौक, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, रेडियो स्टेशन, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक पर सामान्य परिचालन को पूर्णत: बंद कर दिया गया. इन रास्तों पर पुलिस की तैनाती थी.
तैनात थी क्यूआरटी
कारकेड रिहर्सल के दौरान पटना एयरपोर्ट से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के बीच में पांच जगहों पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात थी. इस टीम का गठन इसलिए किया गया है, ताकि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत ही वे वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर सके.
मुजफ्फरपुर लाइव
मैदान खाली कर दें पकड़ाये तो जायेंगे जेल
मुजफ्फरपुर: स्थान- चक्कर मैदान, दिन- शुक्रवार, समय- सुबह 11.10 बजे. अचानक माइक से एक अधिकारी की आवाज गूंजती है, अब जो भी बिना काम के मैदान में हैं, वे बाहर निकल जायें. मीडिया के लोग भी मैदान से बाहर चले जाएं. मैदान में बिना अनुमति प्रवेश पर पकड़े गये तो जेल जाना पड़ेगा. इन शब्दों पर कुछ देर के लिए मैदान में खामोशी छा गयी. फिर कुछ लोग खुद ही बाहर निकलने लगे, तो कई को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला.
दोपहर तक मंच व हेलीपैड वाला एरिया एसपीजी ने अपनी निगरानी में ले लिया. इसके बाद से आवाजाही बंद हो गयी. सिर्फ वही लोग अंदर बच गये जिनकी वहां डय़ूटी लगायी गयी थी. चक्कर मैदान के चारों तरफ सुरक्षा बलों की घेराबंदी भी दोपहर तक पूरी हो गयी. दोपहर तक बैरिकेडिंग के पास जवान मुस्तैद हो गये थे. इससे कहीं से भी अंदर घुसकर मैदान का नजारा लेने पर पाबंदी लग गयी. इस बीच माइक से सभी को बाहर जाने के लिए एनाउंस हुआ तो जवानों ने बिना किसी काम के अंदर घुसे दर्जनों लोगों को बाहर निकाल दिया. इससे पहले सुबह आठ बजे तक कार्यक्रम स्थल पर सामान्य स्थिति थी. मंच के साथ ही उसके पास सड़क निर्माण के लिए भी काम शुरू हो चुका था. फिर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, कार्यक्रम में भी तेजी आती गयी. मंच वाले क्षेत्र में आज पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की चहलकदमी भी थम गयी थी. हर तरफ पुलिस व प्रशासन के लोग ही सक्रिय दिखे. बाहर से आने वाले अधिकारी भी जैसे-तैसे अपनी डय़ूटी समझने के लिए परेशान दिखे.
दोपहर 12 बजे डीएम अनुपम कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मंच व उसके बगल में बन रही सड़क को देखने के बाद काम करा रहे अधिकारियों को तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके बाद हेलीपैड की ओर जा रहे थे, तभी बीच में पेड़ के पास बैठे अधिकारियों पर नजर पड़ी. पास पहुंचे तो किसी के गले में आइ कार्ड नहीं था. इसके बाद डीएम ने अपना आइ कार्ड गले में लगाया, तब तक अधिकतर अधिकारियों ने भी कार्ड लटका लिए थे. फिर डीएम को कुछ कहने की जरूरत भी नहीं पड़ी. वहां से हेलीपैड की ओर गये और निरीक्षण करके वापस लौट गये. इससे पहले सुबह 11.25 बजे डीडीसी व नगर आयुक्त ने भी हेलीपैड का निरीक्षण किया.
मिसाइल हमला भी ङोल सकती है गाड़ी
पटना. शुक्रवार को शहर की सड़कों पर प्रधानमंत्री की कारों के काफिले की मॉक ड्रिल हुई. इसमें प्रधानमंत्री की ऑफिशियल कार बीएमडब्ल्यू-7 भी दौड़ती नजर आयी. अत्याधुनिक सुरक्षा और कम्युनिकेशन तकनीकों से लैस काफिले की कारें दिल्ली से पटना लायी गयीं. इनमें छह एसयूवी भी शामिल हैं. जानिए पीएम की इस लक्जरी कार और सबसे सुरक्षित काफिले के बारे में
बीएमडब्ल्यू – 750
सबसे तेज, सबसे सुरक्षित
भारत के प्रधानमंत्री जब भी सड़क मार्ग से यात्र करते हैं तब बीएमडब्ल्यू-7 सीरीज की खूबसूरत ब्लैक सेडान कार उनकी सवारी होती है. यह लक्जरी कार आरामदेह और पूरी तरह सुरक्षित है
मिसाइल प्रूफ : इस कार पर हीट सीकिंग मिसाइल्स और बम का भी कोई असर नहीं हो सकता. जहरीली गैस से हमले के दौरान इसे गैस प्रूफ चेंबर में तब्दील किया जा सकता है.
माइन्स प्रूफ : कार के निचले हिस्से में आर्मर्ड प्लेट्स लगाई गई है इसके चलते लैंड माइन्स जैसे ब्लास्ट का भी इस पर कोई असर नहीं होता. इसकी विंडशील्ड पूरी तरह बुलेट प्रूफ होती हैं.
तेज रफ्तार : यह कार सबसे तेज कारों में शुमार है. 6.1 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम इस कार की अधिकतम गतिसीमा 210 किमी/घंटा है.
पीएम का काफिला
6 बीएमडब्ल्यू : एक्स-3 सीरीज की एसयूवी सुरक्षा जवानों के साथ
जैमर : एक टाटा सफारी जैमर के साथ सबसे आगे रहती है
एंबुलेंस : एक मर्सिडीज बेंज चिकित्सा सुविधाओं से लैस
2 बीएमडब्यू-7 : एक जैसी दिखनेवाली दो कारें. इनमें से एक पर पीएम सवार होते हैं.
55 कृषि वैज्ञानिक होंगे पुरस्कृत
पटना: आइसीएआर की 86 वर्ष बाद बिहार में पहली बार आयोजित सम्मेलन में देश में 55 कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जायेगा. इसमें 15 महिला कृषि वैज्ञानिक शामिल हैं. आ सी ए आर की स्थापना दिवस समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए छह पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर कुल 82 पुरस्कार दिये जायेंगे. इसमें देश नौ कृषि विज्ञान केंद्र, 55 वैज्ञानिक और सात किसान शामिल हैं. पुरस्कारों का चयन देश भर के एक सौ संस्थानों, चार मानद विश्वविद्यालय, आइ सी ए आर में 73 कृषि विवि हैं. दो केंद्रीय विवि 67 राज्य कृषि विवि और 642 कृषि विज्ञान केंद्रों किया गया है. स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने वाले कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि देश की बड़ी आबादी को भोजन का इंतजाम करने और मौसम परिवर्तन से निबटने के लिए शोध कार्य कर रहा है. स्थापना दिवस समारोह में पूर्वी जोन में सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र का पुरस्कार कृषि विज्ञान केंद्र मांझी, सारण को दिया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालय के लिए असम के कृषि विवि को पुरस्कृत किया जायेगा.
आइसीएआर का स्थापना दिवस समारोह
जलवायु परिवर्तन से निबट रहे : ओझा
राजस्थान के कृषि वैज्ञानिक डा एसएन ओझा ने कहा कि देश की बढ़ती आबादी को भोजन मुहैया कराने में देश के कृषि वैज्ञानिक सफल हुए हैं. देश की आबादी की मांग के अनुरूप हम शोध कर रहे हैं. ओझा ने कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन का सामना कर रही है. इसका सबसे बुरा असर कृषि पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश को कई क्षेत्र में बांट कर कृषि वैज्ञानिक कम पानी, कम समय और लागत पर कृषि उत्पादन की शोध कर रहे हैं.
किसान होंगे समृद्ध: डॉ सोनी
कृषि वैज्ञानिक आर एल सोनी ने कहा कि देश के
कृषि वैज्ञानिक के प्रयास से देश की अनाज की आवश्यकता को पूरा किया है. कृषि में शोध के कारण ही अनाज मामले में आत्म निर्भर हुए हैं. डा सोनी ने कहा कि अब देश के किसानों को कौशल विकास से विकास पर बल देने का समय आ गया है. देश के कृषि वैज्ञानिक अब किसानों को कौशल विकास के लिए ही कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के कृषि वैज्ञानिक खेती ही नहीं पशुपालन और मत्स्य पालन में भी काफी विकास किये हैं. आने वाले समय में देश के लोगों की आवश्यकता के अनुसार अनाज का उत्पादन और इस मामले में आत्म निर्भर होने के लिए कृषि वैज्ञानिक शोध करेंगे.
सब चकाचक: पीएम के आते ही बदला पटना जंकशन का लुक
ट्रैक व प्लेटफॉर्म पर गंदगी और बंद पानी का प्याऊ सहित कई समस्याओं से भरपूर दिखनेवाला पटना जंकशन सच में ए वन ग्रेड का स्टेशन दिखने लगा है. एक नंबर से दस नंबर प्लेटफॉर्म तक पूरी सफाई की गयी है. रंग-रोगन और टूटे टॉइल्स को भी बदल दिया गया है. शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पटना जंकशन पर भी वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की गई है. जंकशन पर सुबह 10 बजे से ही एडीआरएम अतुल प्रियर्दशी सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. जंकशन पर कहीं खामियां नहीं दिखायी दें इसके लिए एक सप्ताह पहले से ही व्यवस्था सुरधारने की कवायद की जा रही है. जंकशन के पूछताछ काउंटर पर जवानों को लगा दिया गया है. इसके अलावा बिना वरदी में दिखने वाले रेलकर्मी भी वरदी पहने काम कर रहे थे.
एसकेएम के समीप से हटायी गयी ठेला दुकान
पटना. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला व निगम प्रशासन ने चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक तक सड़क के एक किनारे से ठेला व खोमचा दुकानदारों को हटाया. वहीं, शनिवार को सुबह ऑटो स्टैंड खाली करा दिया जायेगा. इसके साथ ही एसकेएम के समीप व परिसर की सफाई की गयी. एसकेएम के जिस गेट से प्रधानमंत्री प्रवेश करेंगे, वहां टमटम स्टैंड है, जिसको खाली करा दिया गया है.
दिन भर चलता रहा सुविधा ट्रेन का मेंटेनेंस
पटना. पटना से मुंबई जानेवाली सुविधा एक्सप्रेस 25 जुलाई को मुंबई के लिए रवाना होगी. इसकी तैयारी को लेकर राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में दिन भर तैयारी की गयी. ट्रेन का निरीक्षण करने के लिए दानापुर मंडल से कई अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को यार्ड पहुंचे थे. मंडल के एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी ने एसी कोच, पेंट्रीकार और पावर कर का मुआयना कर व्यवस्था देखी. ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए दिन भर कर्मचारी डटे रहे. इंजन का मेंटेनेंस और साज-सज्ज देर रात तक चलता रहा.
कौन कहां रहेगा पीएम के साथ
पटना एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना और मुजफ्फरपुर में कुल पांच घंटा 55 मिनट रहेंगे. गृह विभाग की सूचना के मुताबिक नरेंद्र मोदी 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां उनका स्वागत बिहार राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, कैबिनेट के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा, प्रमंडलीय आयुक्त बी प्रधान, प्रभारी महापौर रूप नारायण मेहता, पूर्व विधान परिषद सदस्य गंगा प्रसाद, विप सदस्य किरण घई, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, भाजपा नेता सुधीर कुमार शर्मा, हरेंद्र नाथ पांडेय और अरविंद कुमार शामिल होंगे. गृह विभाग को पीएमओ से मिली सूची के अनुसार पटना हवाई अड्डा पर पीएम के अगवानी करने वालों में प्रमंडलीय डीआइजी कुंदन कृष्णन, डीआइजी सेंट्रल शालीन, डीएम अभय कुमार सिंह और एसएसपी विकास वैभव शामिल होंगे. इन अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि पीएम के पटना में 10.30 बजे पटना हवाई अड्डा पर आगमन से 4.25 बजे विदाई तक उपस्थित रहें.
वेटनरी कॉलेज मैदान
प्रधानमंत्री के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होनेवाले वीआइपी की सूची गृह विभाग ने जारी की है. पीएमओ से गृह विभाग को मिली सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, सुरेश प्रभु, धर्मेद्र प्रधान, पीयूष गोयल, राम कृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सांसद शत्रुघA सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान सभा में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा,नितिन नवीन, आशा सिन्हा, अनिल कुमार, उषा विद्यार्थी, चितरंजन शर्मा, एमएलसी संजय मयूख, प्रो नवल किशोर यादव, भाजपा नेता संजीव चौरसिया, सीताराम पांडेय, गेल के सीएमडी बी सी त्रिपाठी, ट्रैफिक रेल वीके गुप्ता, रेलवे के एजीएम अजय शुक्ला, विनयशील ओबेराय, आइआइटी के निदेशक पुष्पक भट्टाचार्य, साइंस एंड टेक्नोलोजी के के सचिव रामसेवक शर्मा, रूरल इलेट्रीफिकेशन के सीएमडी राजीव शर्मा शामिल होंगे.
एसकेएम हॉल
एसकेएम हॉल में शामिल होनेवालों की सूची पीएमओ ने गृह विभाग को दिया है. मिली सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, कृषि राज्य मंत्री संजीव कुमार बालयान, महाबल कुंदरू और कृषि मंत्रलय के सचिव एस अयप्पन के नाम शामिल हैं.
मुजफ्फरपुर
पीएमओ से गृह विभाग को मिली सूची के अनुसार सांसद अजय निषाद, विधायक सुरेश शर्मा, राम सूरत राय, वीणा देवी, अरविंद सिंह और अशोक सिंह प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
अस्पतालों में हाई अलर्ट, ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के लिए विशेष निर्देश
पटना. अस्पतालों को हाइअलर्ट कर दिया गया है. सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है और जो डॉक्टर आपातकाल में छुट्टी पर हैं, उनको कभी भी फोन से बुलाया जा सकता है. इसके अलावा श्री मोदी के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव के लिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व जय प्रभा ब्लड बैंक को अलर्ट किया गया है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि ओटी नंबर दो, एक नंबर कॉटेज और नये आइसीयू के दो बेडों को सील कर दिया गया है. ड्यूटी के लिए तैनात चिकित्सकों का रोस्टर बनाया गया है. पटना सिविल सजर्न डॉ के.के. मिश्र ने कहा कि पांच लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस के साथ एसकेएम, गांधी मैदान , वेटनरी कॉलेज के पास डॉक्टरों की विशेष टीम रहेगी. आइजीआइसी को भी अलर्ट रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपदा के समय उनसे भी सहयोग लिया जा सके. शुक्रवार की देर शाम पीएमसीएच में एसपीजी का कारकेड इमरजेंसी पहुंचा और अस्पताल प्रशासन से बात कर लौट गया.
खाने को लेकर बरती जा रही है गोपनीयता
पटना. प्रधानमंत्री दिन का भोजन हेलीकाप्टर में पटना से मुजफ्फरपुर के सफर के दौरान करेंगे. प्रशासन उनके खाने को लेकर पूरी गोपनीयता बरत रहा है. वे राज्य सरकार के अतिथि हैं, इसलिए उनके खाने की व्यवस्था राज्य सरकार को करना है. एक चर्चा यह भी है क िदिल्ली से ही उनका खाना साथ आएगा. पटना के मौर्य होटल से कोटेशन लिया गया था, लेकिन होटल की ओर से बताया गया कि उसे ऑर्डर नहीं मिला है. किसी भाजपा नेता को भी खाना के लिए नहीं कहा गया है. वहीं, प्रधानमंत्री के आने के बाद उनके खाने-पीने के लिए तीन चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है, जिसमें डॉ रजनीश चौधरी (पटना हवाई अडडा) , डॉ शिव शंकर राम (वेटनरी कॉलेज कैंपस) एवं डॉ अरुण कुमार अजय (श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल ) है. सूत्रों की मानें, तो नरेंद्र मोदी के खाना बिल्कुल कम तेज मसाला का बनाया जायेगा, जिसमें रोटी, दाल व हरी सब्जी है. इसके अलावे यह भी कहा जा रहा है प्रधान मंत्री के लिए गुजराती खाने की व्यवस्था रहेगी.
अस्पतालों में हाई अलर्ट, ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के लिए विशेष निर्देश
पटना. अस्पतालों को हाइअलर्ट कर दिया गया है. सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है और जो डॉक्टर आपातकाल में छुट्टी पर हैं, उनको कभी भी फोन से बुलाया जा सकता है. इसके अलावा श्री मोदी के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव के लिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व जय प्रभा ब्लड बैंक को अलर्ट किया गया है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि ओटी नंबर दो, एक नंबर कॉटेज और नये आइसीयू के दो बेडों को सील कर दिया गया है. ड्यूटी के लिए तैनात चिकित्सकों का रोस्टर बनाया गया है. पटना सिविल सजर्न डॉ के.के. मिश्र ने कहा कि पांच लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस के साथ एसकेएम, गांधी मैदान , वेटनरी कॉलेज के पास डॉक्टरों की विशेष टीम रहेगी. आइजीआइसी को भी अलर्ट रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपदा के समय उनसे भी सहयोग लिया जा सके. शुक्रवार की देर शाम पीएमसीएच में एसपीजी का कारकेड इमरजेंसी पहुंचा और अस्पताल प्रशासन से बात कर लौट गया.
आपको विमान से जाना है, तो समय से तीन घंटे पहले आएं पटना एयरपोर्ट
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विमान लैडिंग करने से पहले जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर दो रेगुलर विमान को लैंड कराया जायेगा. ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. दिल्ली से पटना आने वाली गो एयर की विमान संख्या जी 8 144 सुबह 8.30 बजे और दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की विमान एआई 409 को 9.25 बजे एयरपोर्ट पर उतार दिया जायेगा. इसके अलावा बाकी के विमान को रिसड्यूल कर दिया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है.
रिशिड्यूल रहेंगी ये फ्लाइटें
पटना एयरपोर्ट से 10 बजे से 11 बजे की अंतराल में आने-जाने वाली विमान को आधे से एक घंटे तक रिशिड्यूल कर दिया जायेगा. यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए एयरलाइंस कंपनी की ओर से मैसेज भेजा जायेगा. मैसेज में विमान का राइट समय, आगमन व प्रस्थान के बारे में बताया जायेगा. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार सुबह 10.10 बजे आने वाली 6 ई 634 पटना कोलकाता इंडिगो का विमान, सुबह 11.05 बजे लखनऊ से आने वाली 6 ई 339 इंडिगो लखनऊ का विमान, 11.50 बजे एस 2- 5756 जेट एयरवेज का विमान को आधे से एक घंटे तक रिशिड्यूल किया जायेगा. शनिवार को पटना एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों को विमान के समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. इसका मैसेज यात्रियों को भेजा जा रहा है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह लोहरिया ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क कर दिया लिया गया है. 10 से 11 बजे के बीच एक भी विमान यहां नहीं उतारा जायेगा.

पीएम को न फूल दे सकेंगे, न माला
प्रधानमंत्री के जाने वाले मार्ग में किसी भी वीवीआइपी को माला या गुलदस्ता देने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही किसी भी हालत में कोई भी व्यक्ति फूल माला प्रधानमंत्री की कार पर फेंकने की अनुमति नहीं होगी. सड़क पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर को आदेश दिया है कि इस संबंध में वे पर्याप्त सतर्कता बरतेंगे ताकि कहीं कोई इस तरह का वाकया न पेश हो. वहीं, गंगा नदी में भी पुलिस मोटर बोट की मदद से गश्ती करेगी. पटना सिटी से लेकर दीघा तक नदी में गश्ती होगी. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के पीछे कुछ ही दूरी पर गंगा नदी स्थित है, इसलिए नदी पर भी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही अगल-बगल के कलेक्टेरियट घाट, ए एन सिंहा घाट पर भी पुलिस नजर रखेगी.
जरा भी चूके, तो रास्ते में अटकेगा आपका काफिला
25 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना परिभ्रमण का कार्यक्रम है. इस दौरान वे 10 बज कर 15 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगे. उनके पहुंचने से पूर्व ही उनके निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे एयरपोर्ट से वेटनरी होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जायेंगे. उनके पटना एयरपोर्ट पर निकलने के आधा घंटा पूर्व ही सामान्य परिचालन को एयरपोर्ट से लेकर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तक बंद कर दिया जायेगा. बेली रोड पर तमाम लिंक पथों से आने वाले वाहनों को भी रोक दिया जायेगा. उनके परिभ्रमण के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही सामान्य परिचालन को शुरू किया जायेगा. यह व्यवस्था नौ बजे सुबह से एक बजे तक बनी रहेगी. क्योंकि तमाम कार्यक्रम के बाद एक बजे प्रधानमंत्री फिर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से एयरपोर्ट पर पहुंचेगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह व्यवस्था किया गया है. इसलिए अगर कोई जरूरी काम न हो तो कम से कम गांधी मैदान इलाके की ओर न ही जायें. क्योंकि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही ललित भवन से लेकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा इलाके में भी न जायें. क्योंकि प्रधानमंत्री का कारकेड इन्हीं रास्तों से हो कर गुजरेगा.
यहां से गुजरेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से वेटनरी जायेंगे और फिर वहां से वापस एयरपोर्ट की ओर लौटेंगे और पटेल पटेल गोलंबर पहुंचेंगे. इसके बाद चिड़ियाखाना गेट संख्या दो, आइपीएस मेस, ललित भवन बेली रोड होते हुए आयकर गोलंबर पर पहुंचेंगे और फिर वहां से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान के एस के मेमोरियल हॉल स्थित कार्यक्रम स्थल तक जायेंगे. इसलिए इन रास्तों की ओर जाने से बचे. क्योंकि यहां तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इन रास्तों पर पहुंचने वाले लिंक पथों को बंद कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री का कारकेड गुजरेगा तो ही खोला जायेगा. इसके कारण उन्हें काफी इंतजार करना पड़ सकता है और जाम की स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है.
बाइपास का कर सकते हैं उपयोग
न्यू बाइपास व ओल्ड बाइपास पर प्रधानमंत्री के परिभ्रमण का कार्यक्रम नहीं है. इसलिए लोग प्रधानमंत्री के पटना परिभ्रमण के समय भी इन मार्गो का उपयोग कर सकते हैं. इन मार्गो पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. न्यू बाइपास का उपयोग कर गर्दनीबाग,बेऊर, अनिसाबाद, कंकड़बाग, ट्रांसपोर्ट नगर आदि इलाकों में आसानी से जाया जा सकता है. न्यू बाइपास से फुलवारी और फुलवारी से दानापुर जंकशन, सगुना मोड़ होते हुए दानापुर तक आसानी से जाया जा सकता है. इसके अलावा फुलवारी ब्लॉक से सटे रोड से होते हुए जगदेव पथ भी पहुंचा जा सकता है और फिर वहां से बेली रोड से रूपसपुर होते हुए दानापुर की ओर जाया जा सकता है. इसी प्रकार ओल्ड बाइपास का उपयोग कर करबिगहिया, मीठापुर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, कदमकुआं इलाके में जाया जा सकता है.
पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा शहर
प्रधानमंत्री के पटना परिभ्रमण को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. उनके आगमन व प्रस्थान के दौरान एयरपोर्ट से लेकर श्रीकृष्ण मेमोरियल तक पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है. एयरपोर्ट स्टेट हैंगर से ही एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) प्रधानमंत्री को अपनी सुरक्षा में ले लेगा और बिहार पुलिस एसपीजी को मदद करने की भूमिका में होंगे. सुरक्षा के इतने व्यापक प्रबंध हैं कि प्रधानमंत्री जिस इलाके से गुजरेंगे वहां के इलाके को आधा घंटा पहले ही सील कर दिया जायेगा और उनके कारकेड के कम से कम 50 फिट दूरी पर वाहनों को रोक दिया जायेगा और किसी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी के साथ ही बिहार पुलिस, एटीएस, बीएमपी, सीआरपीएफ, स्पेशल ब्रांच की टीम भी रहेगी. पांच क्विक रिस्पांस टीम को चिहिंत स्थान पर तैनात किया जायेगा, जो किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तुरंत ही घटनास्थल की ओर रवाना हो जायेगा.
25 से 27 तक पटना के सारे स्कूल बंद
25 से 27 जुलाई तक पटना के तमाम सीबीएसइ और आइसीएसइ स्कूलों को बंद रखा जायेगा. अब सारे स्कूल 28 जुलाई से नियमित रूप से खुलेंगे. इसकी जानकारी बिहार राज्य चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने दिया. अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को पटना में रहेंगे. इससे स्कूल आने और जाने में छात्रों को ट्रैफिक की दिक्कतें हो सकती हैं. वहीं 27 जुलाई को राजद की ओर से बिहार बंद कार्यक्रम हैं. इस कारण दो दिनों की सुरक्षा को लेकर तमाम स्कूलों को बंद करने का निर्णय एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को लिया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें