21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल की चौखट पर धरना, मारपीट

हजारीबाग : कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुलताना गांव की युवती ने गुरुवार को हुरहुरु स्थित पुराना चेकपोस्ट निवासी अपने पति के घर के गेट पर धरना दिया. उसका आरोप है कि 2008 में उसने प्रकाश कुमार गुप्ता से शादी की थी. लेकिन ससुरालवाले उसे ने घर में घुसने दे रहे हैं और न ही कोई […]

हजारीबाग : कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुलताना गांव की युवती ने गुरुवार को हुरहुरु स्थित पुराना चेकपोस्ट निवासी अपने पति के घर के गेट पर धरना दिया. उसका आरोप है कि 2008 में उसने प्रकाश कुमार गुप्ता से शादी की थी. लेकिन ससुरालवाले उसे ने घर में घुसने दे रहे हैं और न ही कोई अधिकार दे रहे हैं. पुलिस के आदेश के बावजूद उसे हक नहीं मिल रहा है.
युवती के साथ उसके समर्थन में कई अन्य महिलाएं भी धरना पर बैठी थी. इसी बीच पति प्रकाश के परिवारवालों ने धरना पर बैठी महिलाओं के साथ मारपीट की. युवती समेत वार्ड 32 की पार्षद खुशबू देवी और महिला कांस्टेबल राखी सिंह घायल हो गयी. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
इससे धरनास्थल पर भगदड़ मच गयी. इससे हजारीबाग-रामगढ़ मार्ग (एनएच- 33) पर पुराना चेकपोस्ट हुरहुरू के पास दोनों ओर से रोड जाम हो गया.
लाठी चार्ज से इनकार : युवती का आरोप है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रही थी. पति प्रकाश की मां आशा देवी व चाचा प्रमोद कुमार गुप्ता उससे मारपीट करने लगे. वहां तैनात एएसआइ मुन्नी देवी ने हमलोगों पर लाठी चार्ज कर दिया.
वार्ड पार्षद खुशबू देवी ने कहा कि वह युवती के धरना स्थल पर गयी थी. इसी बीच लड़का पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी. इधर, महिला थाना की एएसआइ मुन्नी देवी ने कहा : मैंने लाठी चार्ज नहीं कराया. युवती महिलाओं के साथ लड़के के घर में जबरन घुस गयी थी. मैंने उन्हें घर से बाहर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें