देश के लिए कुछ कर-गुजरने का जुनून मन में है, तो आपके लिए मौका है भारतीय नौसेना में पायलट/ ऑब्जर्वर बनने का. समय रहते आवेदन और सही रणनीति के साथ तैयारी से आप इस ओर अपना सकारात्मक कदम बढ़ा सकते हैं.
देश सेवा का जज्बा ही युवाओं को रक्षा सेवाओं की ओर आकर्षित करता है. इन दिनों भारतीय नौसेना ने अविवाहित महिला-पुरुषों से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) से पायलट/ऑब्जर्वर के लिए आवेदन मांगा है. कोर्स जून 2014 से शुरू होगा.
पद और योग्यता
पायलट/ऑब्जर्वर: पायलट के लिए सिर्फ पुरुष और ऑब्जर्वर के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक आवेदकों का जन्म 2 जुलाई, 1990 से 1 जुलाई, 1995 के बीच होना चाहिए. कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) होल्डर्स के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष है. पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट (पीएबीटी) में पहले असफल हो चुके आवेदक सिर्फ ऑब्जर्वर एंट्री स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के आवेदकों के स्नातक में 60 फीसदी अंक होने चाहिए. साथ ही उनकी 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स एक विषय के रूप में हो.
वेतनमान
चयन के बाद आवेदकों को ट्रेनिंग करनी होगी. कमीशन मिलने के बाद पहली रैंक सब लैफ्टिनेंट की मिलती है, जिस पर 15,600 से 39,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा.
आवेदन का तरीका
दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन के दो प्रिंट लें. एक प्रिंट संबंधित पते पर स्व अभिप्रमाणित फोटो, अभिप्रमाणित 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट और अंकतालिकाएं, विभिन्न सेमेस्टर के अन्य शैक्षणिक सर्टिफिकेट और अंक तालिकाओं के साथ साधारण डाक द्वारा भेजें.
चयन का तरीका
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट सर्विस बोर्ड (एसएसबी) दिसंबर, 2013 से जून 2014 के बीच (बैंगलुरू) इंटरव्यू के लिए बुलायेगा.
एसएसबी प्रक्रिया : एसएसबी इंटरव्यू कुल पांच दिनों का होता है. इसमें दो स्टेज होते हैं.
स्टेज-1 में पहला दिन आता है. इसमें इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन व ग्रुप डिस्कशन टेस्ट शामिल है. इसमें असफल होने पर वापस भेज दिया जाता है.
स्टेज-2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है. इसे पास करनेवाले को कुछ अन्य टेस्ट भी देने होते हैं.
पायलट : इस पद के लिए आवेदकों को पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट (पीएबीटी) देना होता है, जिसके बाद एविएशन मेडिकल एग्जामिनेशन होता है.
ऑब्जर्वर : इस पद के लिए एविएशन मेडिकल एग्जामिनेशन देना होता है.
तैयारी का तरीका
एसएसबी में चयन की सबसे ज्यादा संभावना पहले प्रयास में होती है. ऐसा क्यों, इस बारे में तथ्य का स्पष्ट पता नहीं चला है. एसएसबी की तैयारी के दौरान नर्वस होने की आदत को सबसे पहले खत्म करना होगा. कोचिंग सिर्फ उनके लिए सहायक है, जिन्हें एसएसबी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. इसलिए अगर आप एसएसबी की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं, तो खुद से तैयारी करना बेहतर है. एसएसबी के माध्यम से उम्मीदवार में ऑफिसर लाइक क्वालिटी (ओएलक्यू) को जांचा जाता है. सभी टेस्ट में सकारात्मक सोच और फंडों को महत्व दिया जाता है. बात चाहे साइको टेस्ट, इंटरव्यू, ग्रुप टास्क टेस्ट की हो या किसी और टेस्ट की. साथ ही दोस्ती और टीम भावना की आपमें कितनी समझ है, इसके बारे में जांचा जाता है. जनरल नॉलेज भी जरूरी होता है. इसलिए तैयारी के दौरान इन सभी चीजों पर गौर करना जरूरी है.
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 18 अक्तूबर, 2013
पता : पोस्ट बॉक्स नंबर-02, सरोजनी नगर, नयी दिल्ली. 110023
आवेदन करने की वेबसाइट : www.nausena-bharti.nic.inविस्तार से जानने के लिए देखें : http://www.na usena-bharti. nic.in/pdf/pilotobserver/Adv.pdf