फोटो : 8(बीच सड़क पर बना गड्ढा) प्रतिनिधि, झाझा झाझा प्रखंड क्षेत्र व नगर क्षेत्रों में कई मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इस क्षेत्र की मुख्य समस्या है. जिससे झाझा वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. झाझा-जमुई की मुख्य सड़क 18 स्टेट हाइवे जो राष्ट्रपथ 333 बन चुका है कि स्थिति काफी जर्जर है. झाझा से जमुई जाने वाली इस सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके है. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बीच सड़क पर बने गड्ढे के चलते कई छोटी-बड़ी घटनाएं घट चुकी है. प्रतिदिन सामान्य यात्रियों के अलावा प्रखंड प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन की गाडि़यां भी इस सड़क दौड़ती रहती है. बावजूद इसके सड़कों का जीर्णोद्धार नहीं हो सका. समाजसेवी, उमाशंकर सिंह, बिंदेश्वरी मंडल, प्रो विरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुरेश मंडल समेत कई लोगों ने बताते हैं कि बरसात के दिनों में सड़क पर बना गड्ढा काफी खतरनाक हो जाता है.पानी भरे रहने की वजह से उसकी गहराई का पता नहीं चलता है तथा कई बाइक सवार व चार पहिये वाहन उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. लोग आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहते हैं कि इस सड़क पर रोज पदाधिकारियों का आना-जाना होता है. बावजूद सुधार नहीं हो पा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि यथाशीघ्र सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
जर्जर सड़क दे रहीं दुर्घटना को आमंत्रण
फोटो : 8(बीच सड़क पर बना गड्ढा) प्रतिनिधि, झाझा झाझा प्रखंड क्षेत्र व नगर क्षेत्रों में कई मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इस क्षेत्र की मुख्य समस्या है. जिससे झाझा वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. झाझा-जमुई की मुख्य सड़क 18 स्टेट हाइवे जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement