28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद पर हंसना सीखें लोग भी हंसने लगेंगे

।। दक्षा वैदकर ।। फेसबुक पर किसी ने वीडियो शेयर किया है. इसमें फैशन शो की उन मॉडल्स को दिखाया है, जो हाइ हिल्स की वजह से लड़खड़ा कर गिर जाती हैं. छह मिनट के वीडियो में 30 मॉडल्स को गिरते हुए दिखाया गया है. सभी मॉडल्स में एक खास बात, जो मैंने नोटिस की, […]

।। दक्षा वैदकर ।।

फेसबुक पर किसी ने वीडियो शेयर किया है. इसमें फैशन शो की उन मॉडल्स को दिखाया है, जो हाइ हिल्स की वजह से लड़खड़ा कर गिर जाती हैं. छह मिनट के वीडियो में 30 मॉडल्स को गिरते हुए दिखाया गया है.

सभी मॉडल्स में एक खास बात, जो मैंने नोटिस की, वह यह थी कि भले ही मॉडल सभी के सामने रैंप पर गिर जा रही थीं, लेकिन वे उठतीं और दोबारा उसी आत्मविश्वास के साथ चलना शुरू कर देतीं. कुछ तो गिरने के बाद खुद पर हंसतीं और तालियां बजाती दिखीं. मैंने एक मॉडल दोस्त से पूछा कि रैंप पर गिरने के बाद मॉडल्स को दोबारा फैशन शो में मौका मिलेगा? कौन डिजाइनर उन पर भरोसा करेगा कि अब वे नहीं गिरेंगी और शो को खराब नहीं करेंगी? दोस्त ने कहा, ऐसे हादसे तो होते रहते हैं.

मेरे साथ भी हो चुका है, लेकिन मौके दोबारा मिलते हैं. एक बार गिरने से करियर थोड़े ही खत्म हो जाता है. लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते कि आप गिर गये थे. वे इस बात पर ध्यान देते हैं कि गिरने के बाद आपने कैसे रिएक्ट किया. यदि आप गिरने के बाद उदास हो गये, चेहरे के भाव बदल गये, रोने लग गये, तो निश्चित रूप से लोग भी आप पर हंसेंगे, ताने मारेंगे. लेकिन यदि आप दोबारा खड़े हो गये और अपने ही ऊपर हंसने लगे, तो लोग भी आपकी तारीफ करेंगे.

दरअसल, हमें यह गलतफहमी है कि दुनिया केवल अच्छा दिखनेवाले, अच्छी ड्रेस पहननेवाले, अमीर और कूल दिखनेवाले लोगों से ही प्रभावित होती है. और वह मोटे, भद्दे, काले, चश्मिश लोगों से प्रभावित नहीं होती और उन्हें पसंद नहीं करती. लेकिन सच तो यह है कि दुनिया आपकी अंदरूनी खूबसूरती, आपके जिंदगी जीने के तरीके से प्रभावित होती है.

करण जौहर की फिल्म गिप्पी के एक सीन के बारे में बताना चाहूंगी. पढ़ाई में कमजोर, मोटी गिप्पी जब स्कूल के इलेक्शन में खड़ी होती है और इस बात से दुखी हो जाती है कि कोई उसे पसंद नहीं करता. तब उसकी मम्मी दिव्या दत्ता कहती है कि लोगों से अच्छी तरह पेश , उनसे प्यार सम्मान से बात कर. जब तू लोगों से अच्छा बरताव करेगी , तो कोई तेरे मोटापे की तरफ देखेगा भी नहीं.

बात पते की..

– गलतियां, हादसे किस इनसान के साथ नहीं होते? इस पर हार मान कर बैठ जाना, उदास होना, आत्मविश्वास खो देना कतई सही नहीं हैं.

– खुद पर हंसना सीखें. याद रखें, जो लोग रोते हैं, परेशान होते हैं, दुनिया उन्हें और सताती है. जो हंसते हैं, उनके साथ दुनिया खुद हंसती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें