28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के आगमन पर कड़ी सुरक्षा

सक्रिय हुआ पुलिस महकमा, पटना से मुजफ्फरपुर तक तैयारी आज होगी पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 जनवरी को पटना आगमन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. गांधी मैदान हादसे से सबक मिलने के बाद पुलिस इस बार नरेंद्र मोदी के पटना आगमन और उनके मुजफ्फरपुर जाने […]

सक्रिय हुआ पुलिस महकमा, पटना से मुजफ्फरपुर तक तैयारी
आज होगी पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 जनवरी को पटना आगमन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. गांधी मैदान हादसे से सबक मिलने के बाद पुलिस इस बार नरेंद्र मोदी के पटना आगमन और उनके मुजफ्फरपुर जाने तक में सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतेगी. पटना हवाई अड्डा से लेकर गांधी मैदान और वेटनरी कालेज परिसर पुलिस छावनी में बदल दी जायेगी. इस बाबत पुलिस मुख्यालय में रविवार को बैठक बुलायी गयी है.
एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने इस बाबत कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की औपचारिक सूचना नहीं मिल पायी है. लेकिन, आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम के मिल जाने पर सुरक्षा के व्यपाक इंतजाम किये जायेंगे. एयरपोर्ट परिसर से गांधी मैदान के रास्ते दोनों ओर बैरिकेटिंग की जायेगी. इसके अलावा खुफिया पुलिस के अधिकारी और जवान भी तैनात किये जायेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं रह जाये इसके लिए पांच दिन पहले केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी पटना में कैंप करेंगे. बिहार पुलिस लगातार आइबी और केंद्रीय खुफिया शाखा के अधिकारियों से संपर्क में रहेगी.
पीएम की यात्रा
10:15 बजे
जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर आगमन
10:30 बजे
वेटनरी कॉलेज मैदान में करेंगे योजनाओं की शुरुआत, सभा को संबोधन
12:00 बजे
एसकेएम हॉल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के समारोह में भाग लेंगे
1:15 बजे
हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के लिए होंगे रवाना
4:30 बजे
दिल्ली रवानगी
मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में लगेंगे 50 मेटल डिटेक्टर गेट
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 जुलाई की रैली को लेकर डीएम अनुपम कुमार ने शनिवार को परिसदन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें पूर्व में लिये गये निर्णयों में भी कुछ फेरबदल किया गया. कार्यक्रम में लोगों के प्रवेश के लिए 50 द्वार बनाने पर सहमति हुई. सभी द्वारों पर डीएफएमडी (मेटल डिटेक्टर डोर) लगाया जायेगा. मैदान में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चलने व कार्यपालक अभियंता (वर्क्‍स विभाग) की अनुपस्थित रहने पर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश गोपनीय प्रशाखा के पदाधिकारी को दिया.
समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त ने बताया चक्कर मैदान में घास की सफाई पूरी हो गई है. पेयजल के लिए मैदान में दस टैंकर निगम की ओर से लगाये जायेंगे. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दो चापाकल मैदान में लगाने को कहा गया है.
दो दिनों में तैयार होगा हैलीपैड
मैदान में पीएम के हैलीकॉप्टर के उतरने के लिए बन रहे तीन हैलीपैड का निर्माण दो दिनों में पूरा हो जायेगा. भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हैलीपैड व मंच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
चक्कर मैदान में आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह कैमरा लगना शुरू हो गया है. आर्मी भर्ती कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मैदान के बीचो बीच लगे बिजली के पोल को हटाने का काम चल रहा है. वहीं मैदान में पर्याप्त रोशनी को लेकर चारों ओर नये पोल लगा कर लाइटिंग का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें