चरकापत्थर व खैरा के जंगली क्षेत्रों में सीआरपीएफ व एसएसबी ने चलाया अभियानसोनो. नक्सलियों की गतिविधि देखे जाने की गुप्त सूचना पर चरकापत्थर व इससे सटे खैरा के जंगली इलाकों में बीती रात्रि व शनिवार की सुबह एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों ने उनकी खोज में सर्च अभियान चलाया. हालांकि इस बड़े अभियान में जवानों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार चरकापत्थर व खैरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद चरकापत्थर कैंप के एसएसबी के अलावे महेश्वरी कैंप, गढ़ी कैंप व झाझा कैंप के सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गोली, लखारी, नैनीपत्थर, असरखो, भलसुमिया, पानीचुंआ, मुण्डवाला पहाड़ी आदि दर्जनों गांव व जंगल से सटे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. इस अभियान में चरकापत्थर थाना की पुलिस थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में शामिल हुई थी. जबकि एसएसबी के डिप्टी कमांडेट व सीआरपीएफ के सभी कैंपों के सहायक कमांडेट अपनी-अपनी टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे. रात्रि में शुरू हुआ यह अभियान सुबह तक चला. परंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी. बताते चलें के चरकापत्थर क्षेत्र में एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिससे इन क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियां काफी कम हुई.
नक्सलियों की टोह में चला सर्च अभियान
चरकापत्थर व खैरा के जंगली क्षेत्रों में सीआरपीएफ व एसएसबी ने चलाया अभियानसोनो. नक्सलियों की गतिविधि देखे जाने की गुप्त सूचना पर चरकापत्थर व इससे सटे खैरा के जंगली इलाकों में बीती रात्रि व शनिवार की सुबह एसएसबी व सीआरपीएफ के जवानों ने उनकी खोज में सर्च अभियान चलाया. हालांकि इस बड़े अभियान में जवानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement