फोटो:-7(ईद को लेकर गले मिलते बच्चे व उपस्थित शिक्षक) जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किड्जी प्री स्कूल के प्रांगण में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कुर्ता, पायजामा और टोपी पहनकर एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी.मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका रूची सिंह ने कही कि हमारा देश त्याहारों का देश है.यहां पर विविध समुदाय के लोग भिन्न-भिन्न त्योहार और पर्वो को मनाते हैं. ईद का त्योहार हम सबो को आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ रहने की सीख देता है. हम सबों को इस त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाना चाहिए. मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को कहानियों के माध्यम से ईद और रमजान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी और बच्चों को सेवई तथा दूध भी खिलाया गया. मौके पर शिक्षिका प्रिया भारती,पल्लवी भारती,अमृता कुमारी, प्रीतम कुमारी,प्रियंका कुमारी,सोनी सिंह आदि मौजूद थी.
ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया
फोटो:-7(ईद को लेकर गले मिलते बच्चे व उपस्थित शिक्षक) जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किड्जी प्री स्कूल के प्रांगण में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने कुर्ता, पायजामा और टोपी पहनकर एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी.मौके पर उपस्थित लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement