23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी से पहले बनें एक अच्छा दोस्त

दक्षा वैदकर एक परिचित हैं, जिन्हें मैं मामा कहती हूं. एक दिन जब मैंने उनसे वॉट्सएप पर पूछा, आप कहां हैं? तो वे बोले- अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लंच कर रहा हूं. मैंने बड़े आश्चर्य से पूछा- आप तो शादीशुदा हैं. उसके बावजूद आपकी गर्लफ्रेंड भी है. वो हंसते हुए बोले- वे सारे दोस्त, जो […]

दक्षा वैदकर

एक परिचित हैं, जिन्हें मैं मामा कहती हूं. एक दिन जब मैंने उनसे वॉट्सएप पर पूछा, आप कहां हैं? तो वे बोले- अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लंच कर रहा हूं. मैंने बड़े आश्चर्य से पूछा- आप तो शादीशुदा हैं.

उसके बावजूद आपकी गर्लफ्रेंड भी है. वो हंसते हुए बोले- वे सारे दोस्त, जो लड़कियां हैं, वो गर्लफ्रेंड ही तो हैं. मैंने कहा- आपकी वाइफ को पता है कि आप किसी महिला मित्र के साथ लंच कर रहे हैं. उन्होंने कहा- हां, फोन लगा कर बात कर लो. हालांकि, उस दिन इसके आगे बात नहीं हुई, लेकिन बाद में जब एक दिन मेरा दोनों पति-पत्नी से साथ में मिलना हुआ, तो ये बात उन्होंने खुद निकाली. मामी ने हंसते हुए कहा-दक्षा, हम दोनों का रिश्ता ऐसा ही है. हम लोग पति-पत्नी से पहले एक अच्छे दोस्त हैं. वे मुझसे ऐसी सारी बातें शेयर कर सकते हैं, जो वे एक पुरुष मित्र से करते. मैं भी ऐसा ही करती हूं. शादी के पहले ही हमने तय किया था कि पति-पत्नी एक-दूसरे पर कभी शक नहीं करेंगे.

हर बात एक-दूसरे को खुल कर बतायेंगे. ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जो बाद में हम में से किसी को पता चले, तो रिश्ता कमजोर हो. इसी के साथ हमने मोबाइल भी शेयर करने का सोचा, जो आज के जमाने में रिश्ते टूटने की सबसे बड़ी वजह है.

हम दोनों एक-दूसरे की हर छोटी-से-छोटी बात को जानते हैं. उनके मोबाइल के मैसेज के जवाब कई बार मैं दे देती हूं, मेरे व्यस्त होने पर कई बार वे मेरा मोबाइल हैंडल करते हैं. अगर कोई व्यक्ति मुझसे मैसेज में फ्लर्ट कर रहा होता है, तो मैं मोबाइल इन्हें पकड़ा देती हूं और ये भी मेरा नाम लेकर उससे खूब बातें करते हैं. बाद में बताते हैं कि मैं उनका पति बोल रहा हूं.

फिर सामनेवाले की स्थिति देखने लायक होती है और हम खूब हंसते हैं. मेरा मानना है कि पति-पत्नी अगर किसी नये व्यक्ति से बातचीत, चैट अगर छिपाते हैं, तो इसका मतलब होता है कि उनके दिमाग में कुछ और चल रहा है. मैसेज या चैट छिपाने से हमेशा यह डर बना रहता है कि कोई मैसेज पढ़ न ले. इस तरह हमारा व्यवहार बदलने लगता है. बेहतर है कि हम कुछ छिपायें नहीं और दोस्त बन कर सारी बातें शेयर करें.

बात पते की..

– नये व्यक्ति से दोस्ती या फ्लर्ट करने से पहले सोचें कि यह नया व्यक्ति आपके लिए ज्यादा मायने रखता है या जीवनसाथी. रास्ता मिल जायेगा.

– हंसी-मजाक, टाइमपास या जीवन में रोमांच लाने के लिए किसी से व्यक्ति से बात न करें. ये आपके हंसते-खेलते घर को तबाह कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें