चकाई . प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में जदयू का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भवन निर्माण सह पीएचइडी मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने सबको बहला-फुसलाकर अपनी सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बने हुए एक वर्ष से भी अधिक हो गये हैं. लेकिन आज तक विदेशों से काला धन वापस नहीं लाया जा सका है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी आकर उन्होंने बड़े-बड़े वादे किये. पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तीन पीढि़यां चकाई में राज करती आ रही हैं. मगर अभी तक चकाई के लोग तालाब का ही पानी पीने को विवश हैं. चकाई के लोगों को इन लोगों से आजाद कराना है तभी यहां से विकास का सूरज निकलेगा. इस अवसर पर दिनेश मंडल, रविंद्र मंडल, मुंशी मरांडी, अयोध्या मंडल, धर्मेंद्र रजक, ललिता मरांडी, सकुंती बेसरा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
जदयू का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन संपन्न
चकाई . प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में जदयू का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भवन निर्माण सह पीएचइडी मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने सबको बहला-फुसलाकर अपनी सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement