28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद करें डेंगू व मलेरिया से बचाव

दो साल पहले खरीदी गयीं 59 फॉगिंग मशीनें पड़ी हैं खराब पटना : बारिश में डेंगू और मलेरिया मच्छरों के प्रकोप की आशंका के बावूजद राजधानी में फॉगिंग की व्यवस्था नहीं है. पटना नगर निगम प्रशासन के पास एक भी फॉगिंग मशीन चालू स्थिति में नहीं है. नगर निगम ने दस नयी फॉगिंग मशीनें खरीदने […]

दो साल पहले खरीदी गयीं 59 फॉगिंग मशीनें पड़ी हैं खराब

पटना : बारिश में डेंगू और मलेरिया मच्छरों के प्रकोप की आशंका के बावूजद राजधानी में फॉगिंग की व्यवस्था नहीं है. पटना नगर निगम प्रशासन के पास एक भी फॉगिंग मशीन चालू स्थिति में नहीं है. नगर निगम ने दस नयी फॉगिंग मशीनें खरीदने को लेकर टेंडर निकाला था. टेंडर में दो एजेंसी शामिल हुई थीं, जिन्हें तकनीकी रूप से अयोग्य घोषित किया गया है. स्थिति यह है कि दो माह तक राजधानी में फॉगिंग की संभावना नहीं है.

दुबारा निकलेगा टेंडर

पिछले वर्ष राजधानी में फॉगिंग नहीं होने के कारण डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था. डेंगू से दो-तीन लोगों की मृत्यु भी हो गयी थी. पिछले वर्ष की समस्या नहीं हो. इसके लिए निगम प्रशासन ने 10 फॉगिंग मशीन खरीदने की योजना बनायी और योजना की मंजूरी 17 मार्च को हुई स्थायी समिति की बैठक में दी.

अब दुबारा टेंडर निकाला जायेगा. इसको लेकर सोमवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में संलेख प्रस्तुत किया जायेगा. संलेख में निगम खुद या बुडको के माध्यम से मशीन खरीद करे. प्रस्ताव को स्वीकृति मिल भी जाती है, तो दो से ढ़ाई माह से पहले मशीन नहीं खरीदी जा सकती है.

बुरा हाल. दो वर्ष पहले खरीदी गयी थीं 59 मशीनें

नगर निगम के 72 वार्ड में नियमित फॉगिंग नहीं हो रही थी. इसको लेकर दो वर्ष पहले 75 फॉगिंग मशीनें खरीदने की योजना बनीं. स्थायी समिति व निगम बोर्ड से स्वीकृति के आलोक में निगम प्रशासन ने 20 लाख की लागत से 59 फॉगिंग मशीनें लोकल एजेंसी से खरीदी गयीं, लेकिन खरीदारी की सेवा-शर्त में रखरखाव नहीं था. इस कारण सभी मशीनें एक वर्ष बाद ही खराब हो गयीं. निगम प्रशासन ने मेंटेनेंस भी नहीं कराया और जजर्र स्थिति में छोड़ दिया.

परेशानी.मच्छर-मक्खी व कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ा

इधर, बरसात के बाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में अचानक से ही मच्छर-मक्खी व कीट-पतंगों का प्रकोप बढ़ गया है. नगर निगम मुख्य सड़कों पर जमा पानी निकाल कर भले ही खुश हो रही हो, लेकिन अब भी निचले इलाके के कई मुहल्ले ऐसे हैं, जहां पर लोकल स्तर पर नाले की सही सफाई नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी है. चिरैयाटांड़ व नवरत्नपुर के मुहल्लों में तो कई घरों में पानी लगा है. ऐसे में उन मुहल्लों व उनके आस पास मच्छर अधिक दिख रहे हैं. फॉगिंग मशीनों के नहीं रहने पर इन मुहल्लों में रहने वाले लोगों की चिंता समझी जा सकती है.

रख-रखाव की कमी में निगम की सभी फॉगिंग मशीन खराब हैं. इस कारण 10 नये वाहन के साथ मशीन खरीदने को लेकर टेंडर निकाला गया. टेंडर में शामिल एजेंसियां अयोग्य करार दी गयीं. इस स्थिति में दुबारा टेंडर निकालना होगा.

शीर्षत कपिल अशोक, प्रभारी नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें