शंघाई : प्रचंड तूफान चान-होम के शंघाई की तरफ बढ़ने के बीच पूर्वी चीन में 8,65,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. यह तूफान जापान के ओकिनावा द्वीप श्रृंखला और ताईवान को भी प्रभावित कर चुका है.
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि शंघाई के दक्षिण में स्थित झेजियांग प्रांत में आने वाला यह तूफान 1949 के बाद से अब तक का सबसे जोरदार तूफान हो सकता है. इस हफ्ते की शुरुआत में फिलीपीन में आए इस तूफान में पांच लोगों की मौत हो गई.