22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई को अनुमंडल बनाने को लेकर बसपा प्रखंड इकाई द्वारा दिया गया धरना

चकाई. चकाई को अनुमंडल बनाने, नावाडीह शिल्फरी स्टेट बैंक द्वारा किये गये ऋण घोटाला की जांच चकाई बाजार सड़क मरम्मती, सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय निर्माण, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि में घोटाला राजनीतियों पर फर्जी मुकदमा की जांच,आपदा क्षतिपूर्ति राशि वितरण सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर बसपा प्रखंड इकाई द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के […]

चकाई. चकाई को अनुमंडल बनाने, नावाडीह शिल्फरी स्टेट बैंक द्वारा किये गये ऋण घोटाला की जांच चकाई बाजार सड़क मरम्मती, सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय निर्माण, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि में घोटाला राजनीतियों पर फर्जी मुकदमा की जांच,आपदा क्षतिपूर्ति राशि वितरण सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर बसपा प्रखंड इकाई द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इस मौके पर धरना के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बसपा जिला कोषाध्यक्ष अमर रंजन वर्मा ने कहा कि नीतीश के शासनकाल में चकाई वासियों द्वारा अपने विभिन्न मांग चकाई को अनुमंडल बनाने को लेकर वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है. हमारी पार्टी भी आंदोलनरत है. वहीं चकाई में अफसरशाही,योजनाओं में इंदिरा आवास निर्माण तथा वितरण में अनियमितता आदि समस्याओं को लेकर हमारी पार्टी ने धरना का आयोजन किया है. वही जिला उपाध्यक्ष आदित्य रोशन ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक हमलोगों का आंदोलन चलता रहेगा. प्रखंड में जनप्रतिनिधियों को इन समस्याओं पर ध्यान दिलाने हेतु ये धरना दिया है. इस समस्याओं के निदान हेतु मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,ग्रामीण विकास पदाधिकारी आदि को भी लिखित आवेदन दिया गया. वहीं धरना के उपरांत बसपा नेताओं द्वारा 15 सूत्री मांग पत्र की एक प्रति चकाई बीडीओ राजीव रंजन को सौंपी गयी. मौके पर अब्दुल रहमान,जगदीश दास,दिलीप कुमार दास,देवेंद्र दास सहित दर्जनों बसपा नेता तथा कार्यकर्ता धरना पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें