मामला सिमुलतला विद्यालय का झाझा. बुधवार की देर रात्रि को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में घटित अपहरण की घटना से उक्त विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों में दहशत का माहौल है. कुछ भी पूछे जाने पर कोई भी छात्र कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहा है. छात्रों के चेहरे पर दहशत का माहौल साफ झलक रहा था. कई छात्रों ने बताया कि अपने घर व अभिभावक से कोसों दूर सिमुलतला में शिक्षा ग्रहण करने आये हैं. यदि छात्रों के साथ विद्यालय परिसर में घुस कर अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है तो छात्र कैसे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. रात से ही हमलोग परेशान हैं तथा समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाय. यदि इस तरह की घटनाओं पर विराम नहीं लगेगा तो आने वाले दिनों में छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बिहार सरकार ने इस विद्यालय की दसवीं का परिणाम देख लिया है. अब तो इस विद्यालय को जरूरी संसाधन मुहैया कराना चाहिए, ताकि पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का हौसला बुलंद रहे. बहरहाल पूरा जिला प्रशासन विद्यालय प्रबंधन के सहयोग में तत्पर है.
छात्रों में दहशत का माहौल
मामला सिमुलतला विद्यालय का झाझा. बुधवार की देर रात्रि को सिमुलतला आवासीय विद्यालय में घटित अपहरण की घटना से उक्त विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों में दहशत का माहौल है. कुछ भी पूछे जाने पर कोई भी छात्र कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहा है. छात्रों के चेहरे पर दहशत का माहौल साफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement