22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा से निपटने के लिए 11 को होंगे मोक ड्रिल

बीआरसी में शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण तीन से पंद्रह जुलाई तक हैं मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आगामी ग्यारह जुलाई को भूकंप व अग्नि जैसे आपदा से निपटने के लिए मोक ड्रिल कराये जायेंगे. उपरोक्त जानकारी देते हुए बीआरसी संजय पांडेय ने बताया कि तीन जुलाई […]

बीआरसी में शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण तीन से पंद्रह जुलाई तक हैं मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवाड़ा प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आगामी ग्यारह जुलाई को भूकंप व अग्नि जैसे आपदा से निपटने के लिए मोक ड्रिल कराये जायेंगे. उपरोक्त जानकारी देते हुए बीआरसी संजय पांडेय ने बताया कि तीन जुलाई से पंद्रह जुलाई तक मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा पखवारा के तहत विद्यालयों में बच्चों को ऐसे आपदा आने पर उससे बचने व राहत से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आपदा से निपटने व राहत संबंधी प्रशिक्षण देने वाले प्रत्येक विद्यालय के दो शिक्षकों को स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया. सात से नौ जुलाई तक चले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में लगभग 375 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया. मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे बीआरपी श्री पांडेय ने बताया कि भूकंप के दौरान झुको,ढको व पकड़ों के मूल मंत्र को बताया गया, जिसे वे बच्चों तक पहुंचायेंगे. आपदा के पूर्व,दौरान व उसके पश्चात बरती जाने वाले एहतियात व कार्यों को विस्तार से बताया गया. कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों को अग्निकांड के दौरान आग से बचाव हेतु अग्निशामक यंत्र का प्रयोग बताने के अलावे उसकी प्रक्रिया,कार्य व निर्माण के संदर्भ में भी बताया गया. ग्यारह जुलाई को होने वाले मोक ड्रिल के दौरान बच्चे चिकित्सीय टीम व सुरक्षा टीम की भी भूमिका निभायेंगे. जबकि आपदा के बाद हताहतों के जीवन रक्षक गतिविधियों की भी जानकारी बच्चों को देने हेतु शिक्षकों को बताया गया. मौके पर संकुल समन्वयक चरकापत्थर रविंद्र कुमार,संकुल समन्वयक पंजिया राजीव कुमार भी संजय पांडेय के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें