खैरा आदिवासी विजय रैली निकालीजल, जमीन व जंगल से बेदखल होकर जीने को मजबूर हैं आदिवासी सरकार हमारी मांगों को यथाशीघ्र नहीं मानेगी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगाफोटो, नं.- 3 (संबोधित करते सदस्य ), 3 ए (उपस्थित भीड़ )झाझा . खैरा लोक मंच के बैनर तले बुधवार को स्थानीय चांदमारी मैदान में खैरा आदिवासी विजय रैली निकाली गयी. जिसकी अध्यक्षता मंच के प्रांतीय सचिव सोनू खैरा ने किया. मौके पर भारत जनपहल मंच के समन्वयक श्रीकांत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हजारों वर्ष से जंगल, पहाड़ और उससे सटे मैदानी इलाके में अपमान, उपेक्षा, उत्पीड़न, दमन और शोषण का शिकार बन कर हम खैरा, पुजहर, नइया अशिक्षा के अंधकार में अपने ही जल, जमीन और जंगल से बेदखल होकर अत्यंत ही दयनीय स्थिति में जीने को विवश एवं मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर जन संघर्ष में उतरने का संकल्प लिया वहीं दूसरी ओर इस संघर्ष क ोसशक्त एवं व्यापक बनाने के लिए सात सूत्री मांगों को चिह्नित एवं पंजीकृत कर प्रमाणित जनजाति, बीड़ी मजदूर, दलित महिला, पसमंदा अल्पसंख्यक, ईंट भट्ठा मजदूर, गरीब, किसान के साथ साझा मंच बना कर हमें संघर्ष करना होगा, तभी हमें सफलता मिलेगी. श्री शर्मा ने कहा कि यदि सूबे एवं केंद्र की सरकार हमारी मांगों को यथाशीघ्र नहीं मानेगी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर जमुई, बांका, लखीसराय समेत कई प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर जनजाति रक्षा मंच के मदनलाल मुर्मू, प्रांतीय खैरा अध्यक्ष हरि खैरा, महिला मोरचा की हीरामनी हेंब्रम, दलित संघर्ष मंच के नंदकिशोर दास, मदन मुर्मू, रामपुकार अकेला, कमली बहन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
निकाला गया विशाल जुलूस
खैरा आदिवासी विजय रैली निकालीजल, जमीन व जंगल से बेदखल होकर जीने को मजबूर हैं आदिवासी सरकार हमारी मांगों को यथाशीघ्र नहीं मानेगी तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगाफोटो, नं.- 3 (संबोधित करते सदस्य ), 3 ए (उपस्थित भीड़ )झाझा . खैरा लोक मंच के बैनर तले बुधवार को स्थानीय चांदमारी मैदान में खैरा आदिवासी विजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement