22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरदारी ने अपनी दूसरी शादी की खबरों को किया खारिज

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दूसरी शादी करने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को इसे अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जीवनसाथी बेनजीर भुट्टो के लिए जिएंगे और मरेंगे. इससे पहले स्थानीय मीडिया और ऑनलाइन खबरों में बताया गया था कि उन्होंने अमेरिका की […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दूसरी शादी करने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को इसे अफवाह करार दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जीवनसाथी बेनजीर भुट्टो के लिए जिएंगे और मरेंगे.

इससे पहले स्थानीय मीडिया और ऑनलाइन खबरों में बताया गया था कि उन्होंने अमेरिका की रहने वाली डॉक्टर तनवीर जमानी से शादी कर ली. ऐसी खबरें आने के बाद इन अटकलों को खारिज किया गया है. 59 वर्षीय जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने एक बयान में खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जीवनसाथी बेनजीर भुट्टो के लिए जिएंगे और मरेंगे. बाबर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तनवीर जमानी के बारे में लगातार टेलीविजन चैनलों पर खबरें आ रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया में गलत तरीके से पेश किया जा रहा कि जरदारी ने इस महिला से शादी कर ली है.

प्रवक्ता ने कहा कि शादी की अटकलें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जानबूझकर सवालों से बचने के लिए महिला द्वारा लगाई जा रही है. झूठ बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरदारी की शादी की पहली बार अटकलें 2011 में आयी थी जब वह राष्ट्रपति थे और उस समय इसका खंडन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें