जमुई. सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि जमुई अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मुखिया,पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद व नगर पार्षद समेत कुल 222 मतदाता सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में मतदान पदाधिकारी, माइक्रो अर्ब्जबर वीडियोग्राफर स्टेटिक दंडाधिकारी आदि की प्रतिनियुक्ति की गयी है और चुनाव के दौरान बाधा डालने वालों से सख्ती से निबटने की व्यवस्था की गयी है. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार विधान परिषद का चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में वोटरो का मतदान केंद्र बनाया गया.लगभग 381 प्रतिनिधि अपने मतो का मतदान करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को आठ बजे से चार बजे तक मतदान चलेगा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई. प्रशासन का पूरी गश्ती होगा. अगर कोई भी असामाजिक तत्व के लोगों माहौल बिगाड़ने का काम करेगा. उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
विधान परिषद का चुनाव आज
जमुई. सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि जमुई अंचल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर मुखिया,पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला पार्षद व नगर पार्षद समेत कुल 222 मतदाता सुबह आठ बजे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement