27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारे फेसबुक प्रोफाइल फोटो एक जगह

फेसबुक पर 1.2 अरब से ज्यादा अकाउंट्स हैं. हम में से ज्यादातर लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि आप सभी फेसबुक यूर्जस की प्रोफाइल फोटो एक साथ देख पायेंगे? ऐसा मुमकिन कर दिखाया है एक वेबसाइट ऐप्लिकेशन ने. हालांकि इसे फेसबुक ने नहीं बनाया है. इसे नतालिया रोजस नाम […]

फेसबुक पर 1.2 अरब से ज्यादा अकाउंट्स हैं. हम में से ज्यादातर लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि आप सभी फेसबुक यूर्जस की प्रोफाइल फोटो एक साथ देख पायेंगे? ऐसा मुमकिन कर दिखाया है एक वेबसाइट ऐप्लिकेशन ने. हालांकि इसे फेसबुक ने नहीं बनाया है. इसे नतालिया रोजस नाम की फ्रीलांस क्रिएटिव टेक्नॉलिजस्ट ने बनाया है.

उनका कहना है कि इसे बनाने में फेसबुक के प्राइवेसी रूल्स को नहीं तोड़ा गया है क्योंकि इसके जरिये निजी जानकारी, तसवीरें या नाम कहीं स्टोर नहीं किया जाता. इस पर जाने पर उस वक्त तक के फेसबुक यूर्जस की काउंटिंग और रंगीन डॉट्स दिखेंगे. यही रंगीन डॉट्स फेसबुक यूर्जस के प्रोफाइल फोटो हैं. आप जैसे-जैसे माउस इधर-उधर करेंगे, कर्सर उस प्रोफाइल फोटो का नंबर बताता जायेगा. कहीं पर क्लिक करेंगे, तो डॉट्स बडे.

होकर प्रोफाइल फोटो में तब्दील हो जाते हैं. यहां प्रोफाइल फोटो नंबर के क्र म से दिखते हैं. इसमें पहला नाम फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का है. दाईं तरफ ऊपर कोने में दो आइकन हैं. इनमें से बायीं तरफवाले आइकन पर क्लिक करके आप फेसबुक से लॉग-इन करके खुद को और अपने दोस्तों को देख सकते है. लॉग-इन करने के बाद सफेद रंग के कुछ डॉट्स थोडे. बडे. दिखेंगे, ये आपके दोस्त हैं. पेज पर एक अलग आइकन आपके प्रोफाइल को दिखायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें