झाझा के कई मुहल्ले में बंदर के आतंक से लोग है परेशानफोटो: 8(पागल बंदर को कब्जा में करने की प्रयास करती विशेषज्ञ की टीम)प्रतिनिधि, झाझापागल बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिए पटना से डॉ बुद्धदेव के नेतृत्व में विशेषज्ञों का एक दल बुधवार को झाझा पहंुचा. जिला वन पदाधिकारी नंद किशोर व झाझा रेंज के वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार के अलावे झाझा एसडीपीओ सियाराम प्रसाद गुप्ता व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय वन कर्मियों व पुलिस के साथ बुधवार को दिन भर पागल बंदर की खोज में भटकते रहें. हेलाजोत, पिपराडीह, बस स्टैंड आदि कई इलाकों में वन कर्मी व विशेषज्ञ दल बेहोशी वाला बंदूक व पिंजड़ा लेकर घूमते रहे. संध्या तक पागल बंदर की खोज में सफलता नहीं मिल सकी थी. विशेषज्ञों ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही उस बंदर को पकड़ लिया जायेगा. बंदर की खोज में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे है. बताते चलें कि नगर क्षेत्र के कई मुहल्ले मेंं पिछले कुछ दिनों से एक पागल बंदर ने आतंक फैला रखा है. पिपराडीह हेलाजोत व बस स्टैंड मुहल्ले में अब तक इस बंदर ने एक दर्जन लोगों को काट खाया है. बंदर के आतंक से लोग सहमे है. नगर वासियों ने इस संदर्भ में वन विभाग व स्थानीय पुलिस से गुहार लगाया था. जिसके बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए आतंक फैलाने वाले इस बंदर को पकड़ने के लिये पटना से विशेषज्ञों को बुलाया है. झाझा क्षेत्र के वन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों को बंदर के काटने से इलाज कराना पड़ रहा है. उसे विभाग की ओर से मुआवजा भी दिया जायेगा. जिससे इलाज में उन्हें आर्थिक मदद हो सके.
BREAKING NEWS
पागल बंदर को पकड़ने पटना से आया विशेषज्ञों की टीम
झाझा के कई मुहल्ले में बंदर के आतंक से लोग है परेशानफोटो: 8(पागल बंदर को कब्जा में करने की प्रयास करती विशेषज्ञ की टीम)प्रतिनिधि, झाझापागल बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिए पटना से डॉ बुद्धदेव के नेतृत्व में विशेषज्ञों का एक दल बुधवार को झाझा पहंुचा. जिला वन पदाधिकारी नंद किशोर व झाझा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement