Advertisement
प्रेमी ने सिगरेट से दागा, नदी में फेंका
बेंगाही गांव के पास नदी किनारे बेहोश मिली महिला यूपी की है रहनेवाली सीतामढ़ी/बैरगनिया : यूपी के वृंदावन से भगायी गयी महिला को उसके प्रेमी ने रविवार की देर शाम बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु से नीचे फेंक दिया. बैरगनिया थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह बेंगाही गांव के पास नदी के किनारे […]
बेंगाही गांव के पास नदी किनारे बेहोश मिली महिला यूपी की है रहनेवाली
सीतामढ़ी/बैरगनिया : यूपी के वृंदावन से भगायी गयी महिला को उसके प्रेमी ने रविवार की देर शाम बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु से नीचे फेंक दिया.
बैरगनिया थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह बेंगाही गांव के पास नदी के किनारे बेहोश पड़ी उक्त महिला को बरामद कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. होश आने पर महिला ने अपना नाम चुनमुन देवी (25 वर्ष) पति मोनू बताया है. उसके ससुर का नाम सुरेश है. दो बच्चों की मां उक्त महिला वृंदावन स्थित एक आवासीय होटल में स्वीपर का काम करती थी. वहीं सीतामढ़ी का शिवशंकर प्रसाद, जो पेशे से पेंटर का काम करता है, से उसका प्रेम संबंध हो गया.
तीन दिन पूर्व चुनमुन देवी अपने पति समेत अपने दोनों संतान को छोड़ कर प्रेमी के साथ भाग गयी. इस बाबत पति द्वारा स्थानीय वृंदावन थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना उसके प्रेमी को दोस्त के माध्यम से मिला. इस आक्रोश में शिवशंकर उसे लेकर सीतामढ़ी पहुंचा और बागमती नदी के किनारे बैठ कर उसे जबरदस्ती बियर पिलाया और स्वयं भी पीया.
सिगरेट से जलाया महिला का हाथ
चुनमुन के हाथ पर गोदा गया पति का नाम मिटाने के लिए सिगरेट से जला दिया, जिससे उसके हाथ पर गहरा जख्म पाया गया है. सुबह शौच के लिए निकले कुछ ग्रामीणों की नजर बेहोश पड़ी महिला पर गयी. सूचना मिलने के बाद बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अनि गुप्ता प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर महिला को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने घटनास्थल से बियर की खाली बोतल बरामद किया है. इलाज के बाद महिला को महिला अल्पवास गृह भेजा गया है.
पानी में मत फेंको, डर लगता है
नहीं ऐसा मत करो, हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, मत मारो मुङो. होश आने पर इलाज के दौरान चुनमुन ने प्रभात खबर से जो आपबीती सुनायी वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी. उसने बताया कि वह बार बार शिवशंकर से नदी में नहीं फेंकने की गुहार लगा रही थी.
उसने यह भी कहा कि उसे पानी से बहुत डर लगता है. इस पर वह जोर से हंसा था और पुल के पास ले जाकर बोला कि देखो कितना ऊंचा है पुल और कितनी गहरी है नदी. वह देख कर जैसे ही पीछे भागना चाही, उसे पकड़ लिया. बाद में दारू पिला कर उसे प्रताड़ित किया और सिगरेट से हाथ जलाने के बाद पुल से नीचे फेंक दिया. यह महज संयोग रहा कि वह पानी के किनारे वाले हिस्से में जा गिरी और धारा में बह कर बेंगाही के पास पहुंच गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद संबंधित वृंदावन थाने को इसकी सूचना दे दी गयी है. ससुर सुरेश से भी बातचीत की गयी है. सुरक्षा के ख्याल से महिला को महिला अल्पवास गृह भेजा गया है. मामले के आरोपित शिवशंकर प्रसाद की तलाश की जा रही है. महिला ने शिवशंकर के स्थानीय ठिकाना से अनभिज्ञता जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement