फोटो 7 (नक्सली कारु यादव की फाइल फोटो) प्रतिनिधि, झाझा(जमुई)थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात्रि बनजामा निवासी भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य कारू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जयकांत को गुप्त सूचना मिली कि झाझा थाना क्षेत्र के बनजामा निवासी नक्सली कारू यादव अपना घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गठित कर उसके गिरफ्तारी को गया. पुलिस निरीक्षक श्री राय ने बताया कि कारू अपने घर में सोया हुआ था उसी समय उसे गिरप्तार कर लिया. थानाध्यक्ष के अनुसार विगत 6 नंबर 2006 को कारू यादव अपने नक्सली नेता सुनील बैठा के अगुआई में बनजामा गांव में गोली किया था. 29 दिसंबर 2008 को सहिया गांव में भोज खाने आये बनजामा निवासी सतनदेव यादव की हत्या किया था. उक्त घटना के बाद से वह इस क्षेत्र से फरार हो गया था. उसकी फरारी के कोर्ट ने उक्त दोनों मामले में उसके खिलाफ सजा सुना कर इसके विरुद्घ लाल वारंट निकाला है. इस छापेमारी अभियान में बेलहर थानाध्यक्ष अनिल पासवान, झाझा के एसआइ दुबे देव गुरू, मुकेश झा आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
नकस्ली कारू यादव गिरफ्तार
फोटो 7 (नक्सली कारु यादव की फाइल फोटो) प्रतिनिधि, झाझा(जमुई)थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात्रि बनजामा निवासी भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य कारू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक जयकांत को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement