22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पल्स पोलियो का किया विरोध

खैरा. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही 0-5 वर्ष क बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक का प्रखंड क्षेत्र के अरूणाबांक के ग्रामीणों ने विरोध कर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने से मना कर दिया. ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति भैलू यादव, काशी यादव, इदरीश मियां, गोविंद यादव, संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया […]

खैरा. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही 0-5 वर्ष क बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक का प्रखंड क्षेत्र के अरूणाबांक के ग्रामीणों ने विरोध कर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने से मना कर दिया. ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति भैलू यादव, काशी यादव, इदरीश मियां, गोविंद यादव, संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के वार्ड नंबर 6 में दो आंगनबाड़ी केंद्र है. जो सही तरीके से नहीं चलता है. हमेशा यह दोनों केंद्र बंद रहता है और ना ही हमें आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ मिल पाता है. ना ही गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नसीब हो पाता है. ना ही बच्चों सही तरीके से टीकाकरण हो पाता है. कई बार इस मामले को लेकर बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया पर अभी तक सेविका पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस घटना की सूचना पाकर बाल विकास परियोजना के ज्योति एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार समझा-बुझा कर ग्रामीणों को शांत करा कर पल्स पोलियो टीकाकरण शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें