फोटो: 9 (गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस) प्रतिनिधि, झाझाबीते 20 मई को थाना क्षेत्र के कुम्हेनी सड़क पर एक साथ तीन बाइक लूट मामले का मास्टर माइंड पंकज यादव को झाझा पुलिस ने बेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लूट कांड का मास्टर माइंड बनजामा निवासी पंकज यादव के नेतृत्व में अन्य गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पंकज ने ही लूटी हुई बाइक व अन्य सामग्री को अपने साथ ले गया था. जिसका खुलासा उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद सामने आयी थी. थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि बीते 25 जून को भी पंकज यादव अपने अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए योगिया टील्हा गांव में आया था.पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी को गयी थी. लेकिन इसकी भनक मिलते ही वह चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि उक्त लूटकांड में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. वर्तमान थानाध्यक्ष की कार्यकलाप पर झाझा के प्रबुद्ध लोगों ने हौसला आफजायी किया है.
BREAKING NEWS
बाइक लूट कांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार
फोटो: 9 (गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस) प्रतिनिधि, झाझाबीते 20 मई को थाना क्षेत्र के कुम्हेनी सड़क पर एक साथ तीन बाइक लूट मामले का मास्टर माइंड पंकज यादव को झाझा पुलिस ने बेलहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement