27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान की दूसरे जुमा की अदा की नमाज

फोटो: 3(नमाज अदा करते लोग)जमुई. रमजान के दूसरे जुमा को मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद, हरनाहा नीमा व भछियार समेत विभिन्न मुहल्लों में स्थित मस्जिदों में मुसलमान भाइयों द्वारा नमाज अदा की गयी. मुसलमान भाइयों ने साफ -सुथरे कपड़े पहन कर नमाज अदा की. नमाज के पश्चात उपस्थित लोगों को जानकारी देते […]

फोटो: 3(नमाज अदा करते लोग)जमुई. रमजान के दूसरे जुमा को मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद, हरनाहा नीमा व भछियार समेत विभिन्न मुहल्लों में स्थित मस्जिदों में मुसलमान भाइयों द्वारा नमाज अदा की गयी. मुसलमान भाइयों ने साफ -सुथरे कपड़े पहन कर नमाज अदा की. नमाज के पश्चात उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए इमाम साहब ने बताया कि रमजान के दौरान मुसलमान भाइयों को दिनभर रोजा रख कर मन ही मन अल्ला ही इबादत करनी चाहिए और रोजा के दौरान खैनी, पान, बीड़ी, सिगरेट के अलावे हर बुरे काम से तौबा करना चाहिए. इस दौरान रोजा रख कर रात दिन इबादत करने से बहुत ही शबाब मिलता है और इस इबादत से अल्लाह बहुत खुश होता है. जो लोग किसी कारणवश रोजा नहीं रख पाते है.उन्हें एक दिन रोजे के लिए दिन भर के लिए खाने का अनाज गरीबों में बांटना चाहिए. रमजान सबसे पाक महीना होता है और इस दौरान दिन भर रोजा रखने के बाद रात्रि में तराबी की नमाज अवश्य अदा करनी चाहिए. एक माह का नियमित रोजा अल्लाह ने मुसलमानों पर अर्ज किया है. रोजा रखने से शरीर के समस्त बीमारियां नष्ट हो जाती है और सारे गुनाह भी जल जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें