नाजायज संबंध के कारण रेत दिया गला
हाजीपुर : कटहरा ओपी क्षेत्र के छौराही गांव में पति ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात के पीछे नाजायज संबंध बताया गया है. पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद थाने जाकर आत्मसर्मपण कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है.पुलिस के डर से परिवार के कई लोग फरार हैं.
हत्या के आरोपित दिनेश पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी लीला देवी एवं भाई उमेश पासवान के बीच नाजायज संबंध था. बीती रात को भी दोनों को दिनेश ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
उसके बाद क्रोध में आ कर अपनी पत्नी की हत्या तेज धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी. साथ अपने भाई की हत्या करने के लिए दौड़ा, मगर वह भाग गया. वहीं दूसरी ओर मृतका के भाई महुआ निवासी नथुनी पासवान ने अपने जीजा के खिलाफ पुलिस को बयान दिया है, जिसमें सिर्फ हत्या करने का आरोप लगाया है.पुलिस वारदात की तहकीकात शुरू कर दी है. कटहारा ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपित दिनेश ने अपनी गुनाह कबूल कर ली है. उसे पत्नी की हत्या करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.