प्रतिनिधि, खैरा (जमुई)जमुई-नवादा के सीमा पर स्थित रूपो जंगल में सोमवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर कई घंटा तक गोलीबारी होती रही है. इस दौरान दोनों और से बम ब्लास्ट भी किया गया है. सीआरपीएफ के जवानों ने भी जबाबी कार्रवाई के दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे. गरही स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन के डिप्टी कमांडेट उमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया है. जिसे लेकर पुलिस के जवान रूपो गांव की ओर जा रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दिया. तत्पश्चात पुलिस ने जबाबी कार्रवाई किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई में नक्सली नेता चिराग दा,सुरंग दा के नेतृत्व में सौ से अधिक की संख्या में नक्सली मौजूद थे. दोनों ओर से हुई इस कार्रवाई में 200 राउंड से अधिक गोलीबारी होने की सूचना मिली है. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस छापेमारी के दौरान खोखा,एक राईफल,पिटठू व खाना बनाने का सामान भी बरामद किया है.
BREAKING NEWS
पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
प्रतिनिधि, खैरा (जमुई)जमुई-नवादा के सीमा पर स्थित रूपो जंगल में सोमवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर कई घंटा तक गोलीबारी होती रही है. इस दौरान दोनों और से बम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement