फोटो: 8(आईआईटी में सफल अभिलाष व अर्चना)प्रतिनिधि, सिकंदरा देश की अति प्रतिष्ठित आइआइटी की परीक्षा में सिकंदरा के दो लाल ने सफलता हासिल कर सिकंदरा प्रखंड ही नहीं वरन जमुई जिले को भी गौरवान्वित करने का कम किया है. प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव निवासी सुबोध कुमार भारती के पुत्र अभिलाष कुमार ने आइआइटी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही एआइआर 5672 वां रैंक हासिल किया. वहीं कुमार गांव निवासी स्व कार्यानंद सिंह व कौशल्या देवी की पुत्री अर्चना कुमारी ने भी अपने पहले प्रयास में ही सफलता अभियंता के पद पर रांची में कार्यरत मंजोष निवासी सुबोध कुमार भारती के पुत्र अभिलाष कुमार ने 2013 में रांची के ब्रीज फोर्ड स्कूल से 10 सीजीपीए अंक के साथ 10 वीं की परीक्षा पास की थी. जबकि रांची के जवाहर विद्या मंदिर श्यामली से 93.40 प्रतिशत अंक के साथ इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ था. वहीं देवघर स्थित डीएवी स्कूल से इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा पास करने वाली अर्चना के पिता कार्यानंद सिंह को दो वर्ष पूर्व निधन हो गया था. लेकिन अर्चना ने अपने पहले ही प्रयास में आइआइटी में 3480वां रैंक हासिल कर अपने पिता के सपनों को पूरा कर दिखाया. अर्चना के कामयाबी से अहलादित उसके चाचा मंटू सिंह समेत पूरा गांव फूले नहीं समा रहा है. वहीं अभिलाष व अर्चना की कामयाबी पर वरिष्ठ जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, मंजोष के मुखिया पंकज सिंह, कुमार पैक्स अध्यक्ष चुनचुन कुमार, मां नेतुला मंदिर न्यास समिति के सचिव कृष्णा सिंह, हरदेव सिंह, रामनरेश सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज कुमार, राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी है.
BREAKING NEWS
आइआइटी की परीक्षा में सिकंदरा को मिली दोहरी कामयाबी
फोटो: 8(आईआईटी में सफल अभिलाष व अर्चना)प्रतिनिधि, सिकंदरा देश की अति प्रतिष्ठित आइआइटी की परीक्षा में सिकंदरा के दो लाल ने सफलता हासिल कर सिकंदरा प्रखंड ही नहीं वरन जमुई जिले को भी गौरवान्वित करने का कम किया है. प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव निवासी सुबोध कुमार भारती के पुत्र अभिलाष कुमार ने आइआइटी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement