2जीडब्ल्यूपीएच1- उपायुक्त से मिलने पहुंचे दस्तावेज लिपिकगढ़वा. नगरऊंटारी अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन का कार्य पिछले 16 दिन से बंद है. झारनेट का वायर जल जाने की वजह से यहां निबंधन कार्य बाधित है. इस मामले को लेकर दस्तावेज नवीस सह ताइद संघ नगरऊंटारी की ओर से मंगलवार को उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया. इसमें कहा गया है कि नगरऊंटारी अनुमंडल में एकमात्र निबंधन कार्यालय है, जिसमें 16 दिनों से निबंधन कार्य बंद रहने के कारण ग्रामीणों को क्रय-विक्रय करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दूर-दराज से निबंधन कार्य कराने पहुंचनेवाले लोग निराश होकर प्रतिदिन अपने घर जा रहे हैं. सरकार को भी राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है. निबंधन नहीं होने से दस्तावेज लिपिक के बीच बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दस्तावेज लिपिकों ने बताया कि यदि दो दिन के अंदर निबंधन प्रारंभ नहीं किया गया, तो चार जून से वे तालाबंदी करेंगे और एनएच-75 को जाम करेंगे. आवेदन में रविंद्र कुमार चौबे, अजय कुमार पांडेय, श्रवण मेहता, सुदामा द्विवेदी, अविनाश कुमार यादव, महमूद अंसारी, अमरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल कुमार पाल, राजनारायण राम, विजय साह, मनोज कुमार चौबे, अशोक चंद्रवंशी, सत्येंद्र राम, मनमोहन मिस्त्री, सच्चिदानंद तिवारी, अवधेश उपाध्याय, उपेंद्र तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं.रिपोर्ट-पीयूष तिवारी
BREAKING NEWS
ओके…16 दिन से बंद है नगरऊंटारी में निबंधन कार्य
2जीडब्ल्यूपीएच1- उपायुक्त से मिलने पहुंचे दस्तावेज लिपिकगढ़वा. नगरऊंटारी अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन का कार्य पिछले 16 दिन से बंद है. झारनेट का वायर जल जाने की वजह से यहां निबंधन कार्य बाधित है. इस मामले को लेकर दस्तावेज नवीस सह ताइद संघ नगरऊंटारी की ओर से मंगलवार को उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement