22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा में सिमुलतला का कुणाल व नीरज टॉपर

फोटो : 12(जश्न मनाते विद्यालय कर्मी)प्रतिनिधि, सिमुलतला (जमुई) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय का कुणाल जिज्ञाशु व निरज रंजन बिहार टॉपर हुआ. साथ ही समिति द्वारा जारी टॉप टेन की लिस्ट में सर्वाधिक 31 छात्रों में 30 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय […]

फोटो : 12(जश्न मनाते विद्यालय कर्मी)प्रतिनिधि, सिमुलतला (जमुई) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय का कुणाल जिज्ञाशु व निरज रंजन बिहार टॉपर हुआ. साथ ही समिति द्वारा जारी टॉप टेन की लिस्ट में सर्वाधिक 31 छात्रों में 30 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही हैं. बताते चलें कि 09 अगस्त 2010 को उक्त विद्यालय का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. उक्त विद्यालय को मुख्यमंत्री ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा था. 2015 की मैट्रिक परीक्षा इस विद्यालय के छात्रों का पहला परीक्षा था. बिहार का एकलौता विद्यालय होने के नाते पूरे प्रदेश वासियों की आकांक्षाएं इस विद्यालय से जुड़ी थी और यहां के छात्र बिल्कुल इन आकांक्षाओं पर खरा उतरने में सफल हुए. इस सत्र के मैट्रिक परीक्षा में कुल 108 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था. रिजल्ट जारी होने के उपरांत शनिवार की देर संध्या तक सिमुलतला विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल रहा. सभी विद्यालय कर्मी एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई देते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें